Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत कर्मकार करायें पंजीकरण: डीएम

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत कर्मकार करायें पंजीकरण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के संबध में जिलाधिकारी ने बताया कि असंगठित कर्मकारों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना 2019 लागू की गयी है। यह योजना 15 फरवरी 2019 सेे लागू है। इस योजना के उपबंध उन असंगठित कर्मकारों पर लागू होगें जो गृह आधारित कर्मकार, गली में फेरी लगाने वाले, मध्याहन भोजन कर्मकार, सिर पर बोझा उठाने वाले, ईट भट्टा कर्मकार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कर्मकार, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, ऑन अकाउंट कर्मकार, कृषि कर्मकार, सन्निर्माण कर्मकार, बीड़ी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार, दृश्य श्रव्य कर्मकार के रूप में एवं ऐसे ही अन्य व्यवसायों में कार्य कर रहे पात्र अभिदाता जो इस योजना में सम्मिलित होगें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना में सम्मिलित होने के लिए केवल उस असंगठित कर्मकार के लिए खुली होगी, जिसकी मासिक आय पन्द्रह हजार रूपये से अधिक न हो और जिसका बैंक में अपने नाम से बचत खाता और आधार संख्या हो और ऐसा असंगठित कर्मकार योजना में सम्मिलित होते समय अट्ठारह वर्ष कम तथा चालीस वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। योजनान्तर्गत पंजीकृत असंगठित कर्मकार को साठ वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्चात इस योजना के अधीन अभिदाता सुनिश्चित न्यूनतम मासिक पेंशन तीन हजार रूपये प्रतिमाह प्राप्त करंेगा। मासिक अंशदान 55 रूपये से लेकर 200 रूपये (आयु के अनुसार) करने पर प्रतिमाह रू0 3000.00 पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि कैम्प प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। कोई भी पात्र लाभार्थी जो कि 18-40 वर्ष के मध्य हो इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित कैम्प में अपनी आयु के अनुसार रू0 55 से लेकर रू0 200 तक अपनी अंशदान देकर पंजीकरण करा सकता है। पंजीयन काॅमन सर्विस सेन्टर(सीएचसी) के माध्यम से भी किया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने हेतु समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, रोजगार सेवक, होमगार्ड, पी0आर0डी. जवान, मनरेगा श्रमिक आदि को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उठाने हेतु संबधित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया है कि अपने विभागों के कार्मिकों का तत्काल शत-प्रतिशत पंजीयन कराते हुए इसकी सूचना प्रतिदिन कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात को उपलब्ध कराना सुनिश्ति करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।