Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में चार लोग घायल

सड़क हादसों में चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र इन्दूमई के समीप सवारियों से भरा टैम्पों पलटने से उसके में सवार मक्खनपुर क्षेत्र के सूरजनगर निवासी राजकुमारी पत्नी रमाकान्त, उसका पुत्र नमन पुत्र रमाकान्त घायल हो गयें उक्त माॅ-बेटा टैम्पों में सवार होकर रामगढ़ क्षेत्र ठारपुटा किसी रिस्तेदार के घर आ रहे थे। घायलों को टैम्पों से निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया। जहां उनका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र नई बस्ती निवासी 60 वर्षीय इकवाल पुत्र मौहम्मद सैफ, उसकी पत्नी संजीदा इकवाल पुत्र इकवाल हुसैन भी सड़क हादसें में घायल हो गये। उक्त सभी लोगो का जिला अस्पताल में उपचार किया गया।