Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने नगर में बहाई विकास की गंगा लाखों की लागत के कराये शिलान्यास

महापौर ने नगर में बहाई विकास की गंगा लाखों की लागत के कराये शिलान्यास

शिलान्यास करती महापौर नूतन राठौर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर में विकास कार्य कराने की होड सी लगी हुई है। एक ओर महापौर नूतन राठौर शहर के विकास कराने में कोई कमी नही छोड रही है। वही नगर विधायक भी नगर में विकास का कार्य तेजी से कर रहे है।
आज नगर की महापौर नूतन राठौर ने लगभग आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में गलियों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए हर स्थान पर पट्टिकायों का शिलान्यास कर किया। जब से 2019 के चुनाव की घण्टी बजने लगी है। तभी से विकास कार्य के शिलान्यास उद्घाटन का क्रम तेजी से होने लगा है। महापौर नूतन राठौर ने विकास कार्य के शिलान्यास के दौरान बताया कि शहर के हर वार्ड में बिना किसी भेद भाव के विकास कार्य कराये जा रहे है। टापा खुर्द के पार्षद श्रीमती विनाका देवी राठौर के साथ नारियल फोड कर शिलान्यास किया। 14 वे वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से स्वीकृत वार्ड न0 29 मौहल्ला टापा खुर्द में रमेश नागर से छोटे खाॅ जनक सिंह केमलेश कुमार तक नाली व इ0ला0 सड़क का निर्माण करार्य कराया जायेगा। वही शीलतखाॅ रोड पर पार्षद अब्दुल वहाव के साथ नालियों का निर्माण कार्य के साथ इन्टर लोकिंग का कार्य किया जायेगा। वार्डन0 52 नूर नगर वार्डन0 54 चिस्तीनगर, मण्डी समिति के आगे कोटला रोड पर बायीं गलियों में निर्माण कार्य किया जायेगा। वही हिमायूपुर के नगला पच्छिया में लाखों की लागात से गलियों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद विद्याराम शंखवार, ताऊ आशीष यादव,उपसभापति आदि लोग मौजूद थे।