Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने विधवा का मकान ढाया

दबंगों ने विधवा का मकान ढाया

पीड़ितों को पुलिस द्वारा बंधक बनाए जाने का आरोप
घामटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला आशा नगर निवासी हाजी नवाब अहमद की बेवा जमीला उर्फ छिददन ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया है, कि बीते 2 मार्च की सुबह दबंगों ने पुलिस से सांठगांठ कर उसका निजी मकान ढहा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता विधवा जमीला ने प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है। कि करीब 55 वर्ष पूर्व उसके सगे मामा फकीर मोहम्मद ने उसे कस्बे के मोहल्ला आशा नगर स्थित एक मकान गिफ्ट किया था। जिसमें वह अपनी तलाकशुदा पुत्री अनीशा बेगम व नातिन सानिया 22 वर्ष के साथ रह रही है। आरोप है बीती 2 मार्च की सुबह करीब 10:00 बजे उसके सबसे छोटे बेटे नसीम अहमद उर्फ गुड्डू का ससुर हमीदुल्लाह उर्फ गार्ड बाबू निवासी ग्राम बरौर जिला कानपुर देहात बहू फातिमा उर्फ गुड़िया व पुत्र नसीम चार पांच अज्ञात लोगों के साथ मजदूर व जेसीबी मशीन लेकर अचानक घर तोड़ना शुरू कर दिया। विरोध पर उक्त लोगों ने गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी घबराई पुत्री अनीशा ने हंड्रेड डायल कर मदद मांगी आरोप है, हमीदुल्लाह ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर पीड़िता जमीला पुत्री अनीशा नातिन सानिया को थाने में ले जाकर बंधक बना कर बैठा दिया। जहां उसके साथ मारपीट की गई तथा मौका पाकर हमीदुल्लाह उर्फ गार्ड बाबू, फातमा उर्फ गुड़िया तथा नसीम ने एक राय होकर पीड़िता का घर ध्वस्त कर दिया जिससे उसकी सारी गृहस्थी दबकर बर्बाद हो गई। तथा पुत्री और नातिन की शादी के लिए रखे जेवर नगदी व जरूरी कागजात आरोपियों द्वारा लूट लिए गए। जब वह रात करीब 8:00 बजे थाने से तमाम कागजातों में हस्ताक्षर व अंगूठा लगाने के बाद छोड़ी गई। तब उसे अपनी बर्बादी का पता चला पीड़िता का आरोप है कि वह 3 दिनों से भूखी प्यासी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। लेकिन उसे अभी तक कहीं से न्याय मिलना तो दूर की बात उसकी कोई शिकायत भी सुनने को तैयार नहीं है। जिससे वह अपनी परित्यक्ता पुत्री व बेसहारा नातिन के साथ दर-दर भटक रही है।