Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में मोटिवेशन एंव लीडरशिप कार्यशाला का हुआ आयोजन 

मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में मोटिवेशन एंव लीडरशिप कार्यशाला का हुआ आयोजन 

चन्दौली, दीपनारायण यादव। भारत निर्वाचन आयोग एवं एमबीडी ग्रुप के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में तीन दिवसीय कार्यशाला लीडरशिप एवं मोटिवेशन कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को लीडरशिप, तनाव को कैसे दूर करे, सुनने की आदत, मोटीवेशन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। चुनाव के दौरान आने वाले समस्याओं के समाधान के गुण बताया गया। आयोग के नामित प्रशिक्षक शरद कपूर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि लीडरशिप के माध्यम से कोई भी कार्य सीमित संसाधनों से पूरा किया जा सकता है। इससे एक बेहतर सोच पैदा की जा सकती। उन्होंने कहा कि जब किसी भी समूह का निर्माण होता है तो प्रारम्भ में कुछ सदस्य अन्य सदस्यों की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय रहते है और समूह अपनी योग्यता के आधार पर बन जाता है। कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह के दबाव रहते है। इससे अधिकारी वर्ग को तनाव में नही आना चाहिए। जैसे आप आए दिन प्रशासनिक कार्या को निपटा रहे है उसी प्रकार शान्त-चित्त होकर अपना ध्यान केवल चुनाव को सही तरीके से सम्पन्न कराने में लगाएं। बताया कि अक्सर चुनाव में अधिकारियों पर बोझ बढ़ जाता है। ऐसे में अगर अधिकारी तनावग्रस्त होंगे और काम भी समुचित नही होगा। इसे मानसिक व शारीरिक क्षरण ही होगा। इससे तनाव को अपने ऊपर कत्तई हावी न होने दें। उन्होनें तनाव से बचने के उपाय भी बताये। प्रशिक्षक ने लीडरशिप पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सही लीडर वही है जो अपने कर्मचारियों को जान ले। बताया कि चुनाव के दौरान अधिकारियों को सुनने की आदत डालनी चाहिए। ध्यान से सुनेंगे तो आप को कुछ ऐसे मालूमात भी होंगे जो चुनाव को और भी प्रवानी बना सकते है।  प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्र, डीसीएनआरएलएम, तहसीलदार नूपुर सिंह, सकलड़ीहा क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।