Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत कई लोग घायल

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र सर्विस रोड पर विगत रात्रि में बाइक सवार दो लोगो की अज्ञात वाहन के रौदने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त रात्रि में ही 22 वर्षीय सतीश पुत्र रामबाबू निवासी अचलपुर औछा मैनपुरी उसके भाॅजे नारखी के गांव बछगाव निवासी 20 वर्षीय सुभाष पुत्र कालीचरन के रूप में की गयी। मृतक के चाचा सत्यवीर ने बताया कि उक्त मामा – भाॅजे बाइक द्वारा बछगांव से अपने घर औछा मैनपुरी के लिए आ रहा था। जिसकी रास्ते में ही मक्खनपुर के समीप मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो लोगो के शवो का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। वही अन्स सड़क हादसों में थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर निवासी 35 वर्षीय प्रदीप पुत्र लज्जाराम, मक्खनपुर क्षेत्र अरमारा जाट निवासी गौरव पुत्र गोविन्द, 25 वर्षीय पवन, 18 वर्षीय विपित आदि लोग टूण्डला क्षेत्र पीपल चैकी के समीप घायल हो गये। थाना मटसैना क्षेत्र नगला भाऊ निवासी जोगिन्दर पुत्र रसूवीर, मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र, 25 वषर्रीय रामू पुत्र दीनदयाल आदि लोग घायल हो गये।