Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्माणोपरान्त 12 वाँ वर्षगांठ पर विशाल भण्डारा व कन्याभोज का आयोजन

निर्माणोपरान्त 12 वाँ वर्षगांठ पर विशाल भण्डारा व कन्याभोज का आयोजन

खीरों/रायबरेली,जन सामना ब्यूरो। खीरों कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत नरवीर बाबा में कन्या भोज कराया गया और भंडारे का आयोजन लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से शुरू हुए भंडारे देर शाम तक चलते रहे। वही नटवीर बाबा के कथाओ का भी समापन हो गया। 38 कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिण सहित क्षेत्र के भक्तगणो का ताता लगा रहा वही भक्तगणो में बाबा के जय करो से गूँजता रहा बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।