Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संसदीय क्षेत्र हाथरस में 1831216 मतदाता करेंगे मतदान

संसदीय क्षेत्र हाथरस में 1831216 मतदाता करेंगे मतदान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता वर्तमान में प्रचलित हैं। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु समस्त सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्त संसदीय परिक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रर्वतन एवं स्थैतिक दस्तो को भी सक्रिय किया गया है। जिनकी की अद्यतन संख्या 34 है। कन्ट्रोल रूम नम्बर 1950 भी निरन्तर रूप से सक्रिय है। मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी टीम को भी सक्रिय किया जा रहा है।
16-हाथरस (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन श्रेत्र में कुल मतदान केन्द्र 1437 तथा मतदेय स्थल 2195 है। जिसमें कि जनपद की 3 विधानसभा तथा जनपद अलीगढ की 2 विधान सभा शामिल हैं।
जनपद हाथरस में में स्थित 3 विधानसभा में 6716 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया है। व्यापक परीक्षण के उपरान्त वल्नरेबिल पाकेट्स, क्रिटिकल एवं वेबकाॅस्टिंग हेतु मतदान केन्द्रों का भी चयन किया गया है। इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब एवं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है। सामान्य निर्वाचन हेतु 97 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 14 जोनल मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। 100 सीयू, 100 बीयू तथा 100 वीवीपैट के माध्यम से जनसामान्य को भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के आशय से जागरूक किया जा रहा है।
संसदीय क्षेत्र हाथरस में कुल मतदाता 1831216 है। जिनमें की पुरूष मतदाता 990708, महिला मतदाता 840439 व अन्य श्रेणी के 69 मतदाता शामिल हैं। जोडे गये नये मतदाताओं की संख्या 40545 है जिनमें की पुरूष मतदाता 17370, महिला मतदाता 23162 एवं अन्य श्रेणी के 13 है। कुल सर्विस मतदाता 6949 है। जिसमें की 4004 जनपद हाथरस की तीनों विधानसभाओं के है। अन्तिम प्रकाशन के समय ईपी अनुपात 62.30 तथा लिंगानुपात 838 है। धारा 117/116 के तहत 2414 के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। लगभग 2339 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है। 1660 शस्त्रों को अब तक जमा कराया गया है। शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया जारी हो। मतदान कार्मिकों की संख्या लगभग 6770 रहेगी। जबकि पुलिस कार्मिकों की संख्या 6500, के साथ ही साथ 24 बटालिन पीएसी/सीपीएमएफ के रूप में रहेगी। समस्त बूथों पर समुचित मूलभूत सुविधायें निरन्तर अद्यतन करायी जा रही है। इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबद्ध के माध्यम से लगभग व्यापक संख्या में छात्र/ छात्राओं को मतदान जागरूकता हेतु प्रशिक्षित किया गया है।