Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमसीएमसी के द्वारा पेड न्यूज/विज्ञापनों पर पैनी नजर रखी जायेगीः जिला निर्वाचन अधिकारी

एमसीएमसी के द्वारा पेड न्यूज/विज्ञापनों पर पैनी नजर रखी जायेगीः जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत आदि व्यवस्थायें संबंधित अधिकारी करायें सुनिश्चित: जिला निर्वाचन अधिकारी 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निर्वाचन संबंधी कार्यो का निष्पादन कार्य योजना बनाकर टीम भावना के साथ सम्पन्न करें जिससे कार्य सही ढंग से समयान्तर्गत पूर्ण हो सकें। कार्यो में किसी प्रकार की कोई गडवडी न हो इसके लिये निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशानिर्देशो का भलीभाति अध्यन भी कर लें।  जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये आर0ओ0/ए0आर0ओ0, विभिन्न कार्यो के प्रभारी अधिकारियो सहित विभिन्न कार्यो में तैनात कार्मिको को दिये। उन्होने कहा कि आप सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता के लगते ही कौन -कौन से कार्य तत्काल करने होगे साथ ही कार्यो की फोटो ग्राफी तथा उससे संबंधित सूचना प्रेषण के कार्य भी समय सीमा में करने के लिये पूरी तैयारी कर ले जिससे निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो का किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा भी उलघन न हो सके और उसका अक्षरसय पालन सुनिश्चित हों। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग निर्वाचन कार्य से क्षेत्रो में भम्रण करे वे लोगो को यह अवश्य बताये कि झण्डा बैनर आदि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो के अनुरूप ही सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्ति के पश्चात ही लगाये जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लघन न हो तथा आपके विरूद्ध कोई कार्यवाही न हो सकें। उन्होने सभी संबंधितो से कहा कि अपने भम्रण के समय यह सुनिश्चित कर ले कि मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर सभी आधारभूत व्यवस्थाये यथा-शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत आदि सुनिश्चित हुयी अथवा नही और यदि कोई शेष है तो उसे भी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कराने की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि 15 मार्च तक कर हाल में सारी व्यवस्थायें ठीक कर ले। उन्होने कहा कि इसके साथ साथ बरनलेबिल व क्रिटिकल बूथो के संबंध में भी जानकारी कर लें और यदि पूर्व में कोई घटना आदि हुई है तो उसके कारको आदि का भी संज्ञान ले ले जिससे समय रहते उनपर कार्यवही की जा सके और किसी प्रकार का कोई जोर जबरदस्ती अथवा घटना आदि को रोका जा सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन को शान्ति पूर्ण शकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायंे व कार्य सम्पादन के लिये टीम आदि गठित कर दी गयी है तथा उन्हे निर्देशित कर दी गयी है कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर प्र्राप्त दिशानिर्देशो के अनुरूप अपने कार्यो को समय सीमा के अनुसार अंजाम दे और जो भी सूचना आदि का प्रेषण हो वह साफ और सुस्पष्ट हो ताकि कोई भम्र की स्थिति न रहे। उन्होने कहा कि निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज कराने व जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 1950 है जिस पर आप समस्या अंकित करा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान जन शिकायतों  का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक की होगी। इसी प्रकार एमसीएमसी के लिये लगाये गये कार्मिकों की जिम्मेदारी होगी कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले पेड न्यूज तथा विज्ञापनों को प्रतिदिन क्लीपिंग तैयार करने के साथ ही साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया में विभिन्न चैनलों पर तथा सोशल मीडिया में राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार पर पैनी नजर रखते हुए उसका आंकन सम्बन्धित पंजिका में करने तथा निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर वरिष्ठ कोषाधिकारी के माध्यम से सम्बन्धित एआरओ को नियमित रूप से प्रेषित की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक/सोशल मीडिया में आदर्श आचार संहिता के सम्बन्धत में वांछित सूचना कन्ट्रोल रूम तथा सम्बन्धित अधिकारी को देना होगा। उन्होंने पेड न्यूज के प्रकार तथा विज्ञापनों व अन्य प्रचार माध्यमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूजध्विज्ञापन सम्बन्धित पार्टियों व प्रत्याशियों के(खर्चे) व्यय लेखे में जोड़ा जायेगा। इस लिये प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित टीम की होगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीडीओ, पीडी आदि सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।