Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोकअदालत 13 को

राष्ट्रीय लोकअदालत 13 को

फिरोजाबाद। सतीश कुमार, अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के निर्देशानुसार 12 फरवरी 2019 को जूनियर हाईस्कूल ग्राम बिल्टीगढ, फिरोजाबाद मे विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण की सचिव सीमा कुमारी ने अवगत कराया कि समाज के निर्धन एवं निर्बल वर्ग को इस प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा की व्यवस्था की गयी है, इसके अंतर्गत उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने अवगत कराया कि अ0जा0, जनजाति, अनैतिक अत्याचार के शिकार लोग जिनसे बेगार करायी जाती है, महिलायें व बच्चे, मानसिक रोगी व विकलांग, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जाति हिंसा, बाढ, सूखा, भूकम्प या ओद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताये हुए व्यक्ति या शहीद सैनिक के आश्रित, औद्योगिक श्रमिक, कारागार, राजकीय किशोर गृह, मनोचिकित्सीय अस्पताल या परिचर्या ग्रह में अभिरक्षा में रखे गये व्यक्ति या ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है। निःशुल्क विधिक सेवा के पात्र हैं। उन्होनें स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ व पोक्सो, पीडित क्षतिपूर्ति योजना आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होनें यह भी अवगत कराया कि इस कार्यालय द्वारा ऐसे सभी व्यक्ति जिनका मुकदमा किसी भी न्यायालय में विचाराधीन नहीं है, वह एक प्रार्थनापत्र देकर अपना प्रीलिटीगेशन वाद इस कार्यालय में देकर सुलह समझौते से वाद का निस्तारण करा सकते हैं। 13 मार्च को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भी आप अपने न्यायालय में लम्बित वाद को सुलह समझौते से निस्तारित करा सकते हैं। प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती स्नेहलता, सदस्य सुजान ंिसंह, रामेश्वर चैहान, लाखन सिंह, स्लेश यादव, कन्हीसिंह, वीरपाल, राजकुमार आदि ने विशेष सहयोग किया।