फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर व सिरसागंज पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 लुटेरों को सोमवार की रात्रि में गिरफ्तार कर मंगलवार को 27 फरवरी को हुये भूसे से लदी टैक्टर ट्राली लूट मामले व सिरसागंज क्षेत्र में 10 फरवरी को होमगार्ड़ से रायफल लूटने की घटनाओं का खुलासा किया है। जवकि इनके दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गये लुटेरों का आपराधिक इतिहास है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के नगला खंगर की तरफ से आ रहे भूसा से लदे एक टैक्टर ट्राली को बैगनार सवार बदमाशों ने टैक्टर चालक को बंधक बनाकर लूट लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। सोमवार की रात्रि क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्हें मुखविर द्वारा भूसे से लदी टैक्टर ट्राली लूटने के बदमाशों के बारे में जानकारी दी गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने थाना प्रभारी नसीरपुर जितेन्द्र सिंह के साथ बैगनार गाड़ी व मोटर साईकिल सवार 6 बदमाशों को पकड़ लिया। जवकि इनके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने टैक्टर ट्राली लूट को स्वीकार करते हुये बताया हम लोग टैक्टर ट्राली को बेचने के लिये जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गये लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ टैक्टर मय ट्राली, एक गाडी बैगनार, तीन मोटर साईकिल, दो तमंचा व कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने पकडे़ गये लुटेरों के नाम श्यामप्रताप यादव उर्फ छोटे उर्फ रवि पुत्र जयपान सिंह नगला गुलाल नगला खंगर, राजबहादुर उर्फ महीपथ यादव पुत्र सिलेटी सिंह हरीया थाना नसीरपुर, समर सिंह यादव उर्फ समरा पुत्र लायक सिंह निवासी फतेहपुरा हाथबंत, संजू उर्फ संजय यादव पुत्र लायक सिंह छैछापुर नसीरपुर, परमाल यादव पुत्र सूरतराम यादव छैछापुर नसीरपुर व बवलू उर्फ भुल्ला यादव पुत्र बृहमदेव सौरभ नसीरपुर बताये है। पुलिस ने इनके फरार साथियों के नाम विकास उर्फ सकटा व अजय बताये है। पुलिस इनकी तलाष कर रही है।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया पकड़ा गया अभियुक्त श्याम प्रताप शातिर अपराधी है जो गैंग का सरगना भी है। उन्होंने बताया कि इसके व राजबहादुर के खिलाफ 10-10 मुकदम दर्ज है। इसके साथ ही अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि पकडे़ गये लुटेरों में से श्यामप्रताप, राजबहादुर, समर सिंह व संजू ने 10 फरवरी को सिरसागंज क्षेत्र में एक होमगार्ड़ से उसकी रायफल भी लूटी थी। इस घटना का भी इन्होंने इकवाल किया है। इनके पास से लूटी हुई रायफल भी बरामद हुई है। एसएसपी ने कहा कि फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पकड़े गये लुटेरों ने टैक्टर ट्राली लूट का खुलासा किया है। यह लोग जनपद के साथ अन्य जनपदों व अन्य राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते है।