Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देनेे एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु सरस्वती शिशु मंदिर लेवर कॉलोनी में  सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संसद पत्नी स्वेता दिवाकर ,विशिष्ट अतिथि वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर एवं विद्यालय के प्रबंधक रामवीर सिंह दादू ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की।विद्यालय के छात्रों से सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर एवं चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया। श्री राम सेवा संस्थान के कलाकरों ने नुक्कड़ नाटक ‘जरा संभल के’ का मंचन कर यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया।कलाकरों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दोनो अपने हाथ है,जब हेलमेट अपने साथ है….जैसे गीतों के माध्यम से  सड़क पर चलते समय सावधानियां रखने के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर लेख कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियो को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि सांसद पत्नी श्वेता दिवाकर ने सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यातयात नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते है। विशिष्ट अतिथि सभासद अंजली शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की हमे मदद करनी चाहिए । ऐसे पीड़ितों के जीवन की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य ही नही जिम्मेदारी भी है।अधिकतर दुर्घटनाए नियमो को तोड़ने से होती है इसलिये हमे स्वयं और लोगो को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।विद्यालय प्रबंधक रामवीर सिंह दादू ने स्वास्थ्य एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने को सभी से आह्वान किया। इस अवसर पर अतिथियों संग विद्यालय परिवार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई गई। अंत मे संस्था की सचिव सुनीता वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राधाचरण सारस्वत ,डॉ रामसेवक , अखिलेश गुप्ता, मोरमुकुट गुप्ता ,रज्जो ,वीरेन्द्र जैन ,सुनील वार्ष्णेय ,सानू आदि सहित विद्यालय के छात्र छात्राऐ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव दयाल शर्मा एवं वीरेंद्र कुमार जैन ने किया।