Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पानी के कनेक्शन टूटे होने पर लोगों ने जताया विरोध

पानी के कनेक्शन टूटे होने पर लोगों ने जताया विरोध

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा देर रात्रि पानी की पाइप लाइन वार्ड नंबर 49 क्षेत्र से आसपास डालने के लिये शुरू किया गया कार्य अल सुबह तक चला। कार्य के चलते कई लोगों के पेयजल कनेक्शन टूट गये। लोगों के कनैक्शन टूटे होने पर लोगों ने विरोध प्रकट किया। वहीं क्षेत्रीय पार्षद को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी।
बताते चलें कि नगर निगम के वार्ड नंबर 49 हनुमान रोड पर देर रात अचानक दूसरे मौहल्ले में पानी की पाइप लाइन डालने को सड़क को खोद दिया गया। खोदने के कार्य अल सुबह तक चलता रहा। आज सुबह आसपास के लोगों के जागने पर पता चला वहीं यह देख कि उनकी जो पेयजल लाइन थी वह कनेक्शन भी टूट गया और उनका पारा हाई हो गया। कहना था कि इस बारे में क्षेत्रीय पार्षदों को भी अवगत कराया, काफी देर तक वह भी नहीं आये। अब सुबह सुबह ही पानी आता है पेयजल कनेक्शन टूटने से पानी न आने की समस्या उत्पन्न हो गयी। लोगों में काफी आक्रोश था कहना था एक तो नगर निगम ने पूर्व में बिना किसी सूचना के रात को कार्य शुरू कर दिया दूसरा हमारे पेयजल कनेक्शन कट गये, इसके बाद जोड़ने पर भी अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने पेयजल कनेक्शन कटने पर विरोध जताया। वहीं बताया कि पहले जब खुदाई होती थी तो जहां जहां कनेक्शन होते थे निशान लगा दिये जाते थे अब तो ऐसा कुछ नहीं हो रहा, अंधेर नगरी चैपट राजा वाला कार्य हो रहा है। इस दौरान मौके पर पार्षद मोहित अग्रवाल, साइबर योद्धा टीम से हिमांशु अग्रवाल, विशाल मोहन यादव व अन्य क्षेत्रीय नागरिक पहुंच गये थे। कई घंटे बाद मौके पर पार्षद प्रमोद राजौरिया व हरिओम वर्मा पहुंच गये। जिन्होंने जल कनेक्शन जुड़वाते हुये लोगों की शिकायत दूर की। तब जाकर शांत हुये।