Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम, एसपी पहुंचे खीरों थाने

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम, एसपी पहुंचे खीरों थाने

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी किये जाने के बाद ही खीरों थाने पहुचे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिना अनुमति के कोई कार्य न करे एैसा कोई कार्य न करे और चेताया साथ ही लोगों को अचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी वही डीएम नेहा शर्मा ने लोगो से कहा छोटी से छोटी गतिविधियों पर भी सतर्क पैनी नजर रखना उसको संवाद में जरूर तब्दील करना सिर्फ नजर रखकर अपने पास रखकर नही बैठ जाना है। कोई चीज आपको असामाजिक गतिविधि नजर आती है, चाहे वो अवैध मदिरा का संचालन हो लोगो को वोट करने को प्रेरित किया जाता हो एैसी कोई भी गतिविधि नजर आती है। आप अपने थानाध्यक्ष को या एसडीम को या सीओ को या सीधे आप हमको अवगत करा सकते है। और उस पर तोवरित गति से कार्यवाई करने का जो दायित्व है। वो हम सबका है। और ये जिम्मेदारी को हम बखूबी समझते है। और ये जिम्मेदारी से आपको भी ये विसवास पैदा होना चाहिए कि आपकी बताई हुई सूचना पर सूचना जाया नही जाएगी उस पर प्रेरित गति से कार्यवाई होगी तो उस साहस को अपने अंदर विकसित करदो कोई गलत चीज होती है। तो गलत को गलत कहता हुआ जरूर टोकये और उसको टोकते हुए उच्चधिकारी को जरूर अवगत कराइये ये मेरा आप लोगो से विषेस आवाहन होगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।