Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थानेदार ने पत्रकारों को किया मुचलका पाबंद

थानेदार ने पत्रकारों को किया मुचलका पाबंद

औरंगाबाद, बुलंदशहर। यहां स्थानीय थाने में 59 लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया गया है। कस्बे के कई सभ्रान्त व्यापारी शान्ति समिति के सदस्यों व पत्रकारों को भी मुचलका पाबंद स्थानीय पुलिस द्वारा कर दिया गया है। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय थानाध्यक्ष से मिला तो बताया कि किसी ने पत्रकारों के मुचलका पाबंद में रंजिश से नाम लिखा दिये हैं। इस सम्बन्ध में पर्गनाधिकारी अरूण यादव से मुलाकात करके मुचलका पाबंद से व्यापरी व पत्रकारों ने अपने नाम हटाये जाने की मांग की है। तहसील कार्यालय में एक कर्मचारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुये बताया कि पुलिस ने मुचलका पाबंद में ऐसे लोगों के नाम भी भेज दिये हैं जो अपाहिज, आखों से अन्धे हैं, कुछ मुचलका पाबदों की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। इससे जनता मंे खासा रोष व्याप्त है।