Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान

शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान

बूथो पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहे सुरक्षा जवान
डीएम ने मतदान बूथो पर निरीक्षण के दौरान मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद की कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 निर्धारित विभिन्न मतदेय स्थलो पर मतदाताओ ने बढ़चढ़कर आज हुए निर्वाचन में मतदान कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही कई मतदेय स्थलों पर ब्लाक स्थित मतदेय स्थल आदि नगर पंचायत कार्यालय स्थापित मतदेय स्थलो पर जाकर मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान कार्यो को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान कराये। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहे तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। उन्होने सुरक्षा में लगे कर्मियो से कहा कि मतदाताओ को पक्तिबद्ध तरीके से मतदान कराये, जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओ से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 4 बजे तक मतदेय स्थल पर आने वाले सभी मतदाताओ का मतदान कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्किट हाउस मे प्रेक्षक को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह आज प्रातः कन्ट्रोल रूम पहुॅचे, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि से सभी स्थानो पर मतदान शुरूआत की स्थिति जानी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का काफिला मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत कार्यालय अकबरपुर में पहुॅचा, यहां उन्होने इधर उधर खड़े लोगो से कहा कि वे अनावश्यक चौराहों पर भीड़ न जमा करे। बल्कि मतदान शुरू हो गया है जागरूक स्नातक मतदाता यदि हो तो मतदेय स्थल पर जाये, तथा अपना वोट शान से करके आये तथा स्नातक/शिक्षक मतदाता परिजनो, मित्रजनो को भी निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करके बूथ प्रतिशत बढ़वाने में अपना सहयोग दे। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने विभिन्न सेक्टरो मे पड़ने वाले स्नातक/शिक्षक मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत मैथा, सरवन खेड़ा, रसूलाबाद, संदलपुर, राजपुर, अमरौधा, मलासा आदि सहित नगर पंचायत शिवली, सिकन्दरा, नगर पालिका पुखरायां आदि की भी जानकारी ली तथा अधिकारियो को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होने यह भी कहा कि मतदाता पहचान पत्र न होने की दशा में निर्धारित विकल्प की मदद से भी मतदान कराये। मतदान दिवस पर जनपद में चैतरफा चाक चैबन्द व्यवस्था रही। मतदेय स्थलो पर मुस्तैदी के साथ सुरक्षा जवान तैनात थे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, एएसपी मनोज सोनकर, एडीएम शिवशंकर गुप्ता, एसडीएम/जोनल मजिस्ट्रेट जयनाथ यादव, सुरजीत सिंह, राजीव पाण्डेय आदि सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजेता आदि सहित अनेक अधिकारी भी सकुशल निर्वाचन की पल-पल की जानकारी से अद्यतन रहे, तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्य करते रहे। जिलाधिकारी ने एजेन्टों से नाम पूछकर उनसे जानकारी ली तथा उनकी फोटोग्राफी करायी।