Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता-काव्य गोष्ठी-नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

मतदाता जागरूकता-काव्य गोष्ठी-नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

एसआरके काॅलेज में मतदान करने पर दिया गया जोर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विधान सभा निर्वाचन 2017 में मत प्रतिशत में वृद्वि हेतु समस्त विधान सभाओं में संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में एसआरके पीजी कालेज फिरोजाबाद में मतदाता जागरूकता गोष्ठी, काव्य गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। एसआरके कालेज के प्रवक्ता श्री गुप्ता द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं महत्व पर जोर देते हुए कालेज के विद्यार्थियों को 11 फरवरी 2017 को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया गया। नागरिक कल्याण समिति के संयोजक सतेन्द्र सोली द्वारा विद्यार्थियों को संविधान के अन्तर्गत मतदान करने के कर्तव्य को निभाने का वचन लिया। नोडल अधिकारी स्वीप आरके पाठक, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, फिरेाजाबाद द्वारा समस्त प्रतिभागियों से मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र कुमार द्वारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर मतदान हेतु समस्त प्रतिभागियों को जागरूक किया एवं काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए अपने साथियों एवं पड़ोसियों के साथ बूथ तक पहुॅचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने को अपील की गई। सीएल जैन कालेज की छात्राओं क्रमशः कु. आरती जैन, नीति ओझा, अनन्या यादव, संस्कृति कश्यप, हिन्दी कश्यप, शिप्रा अग्रवाल, शिवानी, सुनीता सिंह, श्रद्वा पचैरी, रीतु यादव, रिची सिंह, आकांक्षा एवं एमजी कालेज की छात्रा फरह, शुमायला द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।