Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसपा शासन में रही कानून व्यवस्था सुदृढ़-खालिद नसीर

बसपा शासन में रही कानून व्यवस्था सुदृढ़-खालिद नसीर

photo-4फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद सदर सीट से बसपा प्रत्याशी खालिद नसीर ने मुरली नगर व उसके आसपास के क्षेत्रों में जाकर जनता से उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बसपा शासन में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रही हैं। साथ ही कहा कि पेयजल की समस्या से शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में लोग जूझ रहे हैं। मौका मिलने पर हर क्षेत्र में छोटी छोटी पानी की टंकियां लगवाकर पेयजल आपूर्ति को भंग नहीं होने देंगे। जनता की हर समस्या का निदान तत्परता से करायेंगे। वोट देने की अपील के दौरान उन्हांेने जहां बड़े बुजुर्गो के पैर छुये तो युवाआंे से इस बार बसपा को जिताने पर जोर दिया। इस दौरान उनके साथ पंकज गर्ग व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।