Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर प्राणि उद्यान का 44 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया।

कानपुर प्राणि उद्यान का 44 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया।

zooकानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज दोपहर को कानपुर प्राणि उद्यान का 44 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। प्राणि उद्यान के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोल्डी मसाले के मालिक बसन्तलाल गोएन्का, जू फ्रेड्स बालकृष्ण शर्मा, प्रफुल्ल महरौत्रा, आशीष मिश्रा, डब्लू0डब्लू0एफ0 अधिकारी तथा प्राणि उद्यान के समस्त स्टाफ ने मिलकर प्राणि उद्यान का 44वाँ स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। स्कूल के बच्ची कु0 इस्मिता, अल्तमस नूर एवं राहुल कुश्वाहा के द्वारा केक काटा गया। प्राणि उद्यान के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर 250 स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें जी0पी0 पब्लिक स्कूल, कल्यानपुर कानपुर, कैम्बराइज हाई स्कूल, सिविल लाइन कानपुर आदि स्कूल सम्मिलित थे। केवल प्रसाद उपनिदेशक ने प्राणि उद्यान के विषय पर जानकारी दी। डाॅ यू0सी0 श्रीवास्तव ने प्राणि उद्यान के इतिहास पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये। डाॅ0 आर0के0 सिंह ने प्राणि उद्यान की उपलब्धियाॅ तथा डब्लू0डब्लू0एफ0 के अधिकारी सीताराम टैगोर ने जलीय जीव संरक्षण, जू में स्थित झील, पक्षियों आदि पर जानकारी दी। अन्त में निदेशक प्राणि उद्यान कानपुर ने जू स्थापना दिवस के अवसर पर जू के प्राकृतिक वन में स्थापना, बड़े झील उनके आसपास 80 से ज्यादा प्रजाति की पक्षियाॅ आदि के बारे में बताया। 4 फरवरी 1974 से आज तक मुख्य व प्रसिद्ध वन्य जीवों विशेषकर चिम्पांजी ’’छज्जू’’, वनमानुष ’’मंगल’’, अफ्रीकन लायन, सफेद बाघ, पाण्डा आदि एवं जू की विशेष संरचनाएॅ जैसे लेकव्यू बिल्डिंग, डायनासोर स्ट्रक्चर, लकड़ी की पुलिया, शेर का बाड़ा मछलीघर तथा हरे भरे कैम्पस पर विचार व्यक्त किये। कानपुर जू की वार्षिक पत्रिका Annual Year Book का भी आज विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से दीपक कुमार वन संरक्षक/निदेशक,, केवल प्रसाद सहायक वन संरक्षक, अयोध्या प्रसाद सहायक वन संरक्षक, आर0के0 सिंह पशुचिकित्साधिकारी, यू0सी0 श्रीवास्तव पशुचिकित्साधिकारी, मो0 नासिर पशुचिकित्साधिकारी, एस0आर0 सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी, नरेन्द्र सिंह लेखा लिपिक, कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर, सुश्री प्रिया अग्रवाल एवं श्रीमती सलोनी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।