Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पिछड़े वर्ग को उचित सम्मान दिलाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने : दारा सिंह चौहान

पिछड़े वर्ग को उचित सम्मान दिलाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने : दारा सिंह चौहान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ावर्ग मोर्चा द्वारा शास्त्रीनगर के छोटे सेन्टर पार्क में ‘विजय संकल्प’ पिछड़ावर्ग सम्मेलन का आयोजन, गत शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में वनमंत्री एवं पिछड़ावर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान थे उन्होंने कहा कि देश की पिछड़ी, अतिपिछड़ी जातियों को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा 2014 में देकर कहा था कि वो देश की हर वर्ग जाति का विकास समान रूप से करेंगे साथ ही पिछड़ी जातियों को आगे बढाने के लिये हर संम्भव कदम उठाने का काम करेंगे जो उन्होंने बखुबी करके दिखाया है। कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि आजादी के बाद से पिछड़ावर्ग आयोग बनाने की बात चल रही थी। किन्तु पिछली सरकारों ने कोई रूचि नहीं दिखाई थी किन्तु मोदी सरकार ने अपने एक ही कार्यकाल में न केवल पिछडेवर्ग के लिये आयोग बनाया बल्कि आयोग को संसद में कानून लाकर संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ी जातियों की बड़ी मांग को पूरा करके उनको सामाजिक सुरक्षा देने का कार्य किया। लोकसभा चुनाव में कानपुर के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने लोगों से अपील की एक बार फिर मोदी सरकार देश की जरूरत है। राष्ट्रविरोधी तत्वों को सबक सीखाने के लिये मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये सभी संसदीय सीटों को जिताकर लोकसभा में भेजने का संकल्प लेकर जाये मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में पहले सिर्फ पिछडेवर्ग प्रकोष्ठ होता था। किन्तु 2012 में मुझे पिछडेवर्ग को भाजपा से जोड़ने हेतु संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया था तब मैंने कार्य शुरू करते हुए पिछड़ों, अतिपिछड़ों में जागरुकता के लिये प्रदेश भर का दौरा किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मांग रखी कि इस पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ को भाजपा के 7वें मोर्चे के रूप गठन किया जाये, राष्ट्रीय नेतृत्व ने सहमति जताई तब कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा और क्षेत्रीय महामंत्री संजय कटियार को बनाया गया मोर्चे का नाम ‘सामाजिक न्याय मोर्चा’ रखकर इसको दिल्ली में हुये राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया गया वर्तमान में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस0पी0 सिंह बघेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करते हुये अमित शाह ने कहा था भारतीय जनता पार्टी ही सच्चे मायनों में पिछड़ो की हितैषी है आज यह साबित भी किया। मंचासीन मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत संजय विश्वकर्मा, अरविन्द वर्मा, रामप्रसाद कन्नौजिया, शिवशंकर सैनी, नीरज यादव आदि ने किया। कार्यक्रम में प्रमुखता से लोकसभा चुनाव संयोजक मणिकांत जैन, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, अनिता गुप्ता, जिलामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण संजय कटियार आदि उपस्थित रहे।