Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता रैली को सीडीओ ने झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाता जागरूकता रैली को सीडीओ ने झंडी दिखाकर किया रवाना

04 dio 2मतदाता सूची में प्रथमबार नाम आने तथा वोट करने की शपथ दिलाती एक युवती
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रूरा कस्बे में संचालित इन्फैट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत नन्हें मुन्हें बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया। रैली शुभारंभ से पूर्व विद्यालय की नन्हीं कक्षा 4 की छात्रा वैष्णवी शुक्ला इससे पूर्व विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य शुभंम त्रिवेदी कक्षा 4 की छात्रा वैष्णवी शुक्ला ने बुकें भेंटकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया वही उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। रूरा कस्बे में मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए 19 फरवरी को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को लेकर जहां जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने हेतु तरह-तरह के जतन कर रहा हैं। वहीं स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चें भी ऐसे महा अभियान को गति दे रहे है। इसी कड़ी में इन्फैट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शनिवार रूरा कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर मम्मी पापा भूल न जाना, 19 फरवरी को मतदान बूथ पर जाना के नारे लगाते हुए गलियों में घूमें। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इन दिनों जनपद में मतदाता जागरूकता की बयार चल रही है। इस मौके पर ओडीएफ मास्टर ट्रेनर नवीन दीक्षित सहित सैकड़ों की संख्या में जागरूक मतदाता भी मौके पर मौजूद दिखे।