Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेड़ पौधों, फूलों का साक्षी मानकार मतदाता जागरूकता की ली शपथ

पेड़ पौधों, फूलों का साक्षी मानकार मतदाता जागरूकता की ली शपथ

96 वर्षीय समाजसेवी बलवीर सिंह ने लड़खड़ाती आवाज में कहा मतदान मेरा अधिकार, इसका प्रयोग करूंगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में रूरा कस्बे की एक वैशाली नाम की छात्रा ने भी मतदाता जागरूकता की शपथ अपनी सभी सहलियों को जिनका प्रथमबार मतदान हेतु मतदाता सूची में नाम है मतदान किया जाना है हर्षोउल्लास के साथ मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। इसीक्रम में अकबरपुर देव समाज प्रांगण में मतदाता जागरूकता की शपथ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने 96 वर्षीय सेवानिवृत्त व समाजसेवी श्रीमती बलवीर शर्मा, समाजसेवी व धावक केएस चैहान की धर्मपत्नी राधा चैहान सहित दर्जनों महिला व पुरूषों को मतदाता जागरूकता की शपथ- ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दिलायी गयी। 96 वर्षीय श्रीमती बलवीर सिंह ने लड़खड़ाती आवाज में कहा कि हमारा जीवन बड़ा ही संघर्षमय था परन्तु हमने वोट को कभी आड़े नही आने दिया। जब भी निर्वाचन आया तो हमने मतदान बड़ चढ़कर भाग लिया। यह शपथ पेड पौधो फूलों को साक्षी मानकर भी शपथ ली।