Tuesday, July 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिसंवेदनशील क्षेत्र व बूथों का प्रेक्षक, डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

अतिसंवेदनशील क्षेत्र व बूथों का प्रेक्षक, डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

04 dio 9 copyग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल कहा 19फरवरी को मतदान अवश्य करें
आचार संहिता का कही उल्लंघन न हो, मतदान को प्रभावित करने वालों की दे जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तरीके से सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों व बूथों का निरीक्षण किया। गांव में चौपाल लगायी तथा ग्रामीणों से निर्वाचन के संबंध में कोई परेशानी या दिक्कत के बारे में पूंछा, साथ ही यह भी कहा कि 19 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान आवश्य करें। जिलाधिकारी अकबरपुर रूरा मार्ग के मध्य से होते हुए ग्राम रोशनमऊ, मड़ौली, अलियापुर, मैथा, रनियां व बारा आदि के लोगों से अराजकत्तवों की जानकारी ली। अगर कोई व्यक्ति अशांति फैलाता है तो उसकी सूचना थाने में दे दी जाये। अराजकता फैलाने वाले या चुनाव में गडबड़ी करने वाले को कतई बक्सा नही जायेगा। पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा भी भ्रमण व चैपाल के दौरान मड़ौली गांव में मिले। पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा ने भी ग्रामीणों को भय रहित मतदान करने को कहा तथा यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में न होने पाये। यदि इस संदर्भ में कोई जानकारी मिले तो प्रशासन को आवश्य जानकारी दे।
जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर भ्रमण के दौरान रोशनमऊ गांव में एक प्रत्याशी जो प्रचार कर रहा था उसके वाहन को रोका तथा उसकी तलाशी ली। उसके तलाशी के दौरान सभी कागज ठीक पायेगये थे तथा उसने प्रचार के लिए अनुमति ली थी जोकि गाडी के आगे चस्पा थी। प्रचार वाहन में उपस्थितजनों को निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो गाड़ी का अनुमति जिस क्षेत्र की है उसी क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाये। मड़ौली गांव में जिलाधिकारी व एसपी ने पूरे गांव का भ्रमण किया तथा चैपाल लगाकर लोगों से निर्वाचन संबंधी जानकारियां ली। गांव वालों से पूछा कि मतदान करने से कोई दबंग रोकता है तो बिना भय के बताये ताकि उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 19 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उपस्थित अध्यापिकाओं को निर्देश दिये कि वे विद्यालय की शौचालय की ठीक से सफाई कराये। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष, आदि पुलिस फोर्स उपस्थित थी।