Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उलेमाओं ने मीटिंग में किया मतदाताओं को जागरूक

उलेमाओं ने मीटिंग में किया मतदाताओं को जागरूक

05 2017 02फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद फिरोजाबाद में 11 फरवरी के होने वाले मतदान में मुस्लिम मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शहर के प्रमुख उलेमाओं (धर्मगुरूओं) ने मंथन कर रणनीति तैयार की। जिसके लिये शहर के प्रमुख उलेमा, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रमुख शहर काजी दफ्तर शाही बड़ा इमामबाड़ा पर इकट्टा हुये।
जिसके लिये शहर काजी सैयद शाहनियाज अली व सुन्नी उलमा कौन्सिल के आगरा मण्डल अध्यक्ष कारी मुहम्मद अरशद खान रजवी ने पहल की है। उनके संयुक्त आहवान पर शहर के शहर के प्रमुख उलेमाओं की मीटिंग का आयोजन शहर काजी दफ्तर मुहल्ला इमामबाड़ा पर किया गया। जिसमें प्रमुख उलेमाओं के साथ साथ शहर के मदरसों के मोहतमीम, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रमुख भी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम कारी मुहम्मद अरशद खान रजवी ने विचार रखते हुये कहा कि चुनाव आयोग व प्रशासन लगातार सामाजिक कार्य कर रहे हैं ताकि मतदान का ग्राफ बढ़ सके, परन्तु कुछ लोग मतदान के दिन भी अपने काम में व्यस्त रहते हैं। साथ ही किन्हीं कारणों से अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाते। जो बिल्कुल गलत है हमें यह मानसिकता बदलनी चाहिये। शहर काजी सैययद शाहनियाज अली ने कहा कि मत हर नागरिक का हक है और मत के प्रयोग करने से हमारी लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। मतदान करना सभी का दायित्व है। जिसके लिये बढ़ चढ़ कर मतदान करें। मौजूदा प्रमुख उलेमाआंे ने सहमति जाहिर की। मीटिंग में मुस्लिम मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मसौदा तैयार किया गया। जिसमें प्रमुख उलेमा मौलाना ऐनुल हुदा शाहिदी इमाम सैयद गंज मस्जिद, मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती इमाम फारूकी मस्जिद, मौलाना असलम नूरी इमाम हजरत बिलाल मस्जिद, शहर काजी सैययद शाहनियाज अली, कारी मु. अरशद खान रिजवी, मौलाना शाहीद इमाम बाब मस्जिद व दिगर उलेमाओं ने यह ऐलान किया कि उलमा अहले सुन्नत अपनी अपनी मस्जिदों से नमाज अदा करने के बाद मतदान की अपील करेंगेे। खासतौर पर जुमा की नमाज में हर मस्जिद से मतदान की अपील की जाए ताकि मुस्लिम समाज मतदान के प्रति जागरूक हो। इस दौरान इमामबाड़ा मस्जिद के मिर्जा नईम बेग, अन्जुमन ए बरकाती नूरी के सदर वाजिद अली नूरी, उप्र एकता अमन कमेटी के सदर दिलशाद अली राजू, सुन्नी कान्फ्रेंस के सदर सैयद आमिर अली, शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के सदर सैयद मुसर्रत अली, मुहर्रम इन्तजामियां कमेटी के उपाध्यक्ष मुहम्मद उमर फारूक, इमामबाड़ा चूड़ी विक्रेता एसोसिएशन के खालिद जमाल सिद्दीकी, अन्जुमन ए साबरी के कमर आलम साबरी, मुहम्मद अजहर उद्दीन, अकरम खान, असद अली, जावेद अली आदि मौजूद रहे।