Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिद्दीकी समाज ने सपा को दिया समर्थन

सिद्दीकी समाज ने सपा को दिया समर्थन

2017.02.08.2 ssp firozabadवार्ता के दौरान मीडिया को दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला फिरोजाबाद सिद्दीकी समाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के करीबी फिरोजाबाद जिले के प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामवृक्ष यादव के आग्रह पर समाजवादी व कांग्रेस गठबंधन के लिये चुनाव के संबंध में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फिरोजाबाद सदर अजीम भाई के हक में समर्थन देकर जिताने का फैसला किया है।
ये जानकारी मीडिया के सक्षम सिद्दीकी जमाअत फिरोजाबाद के अध्यक्ष शेख वकारउद्दीन अहमद ने वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी समाज पहले बहुजन समाज पार्टी से प्रभावित था, मुख्यमंत्री की सभा में शामिल हुये नौशाद अली सिद्दीकी, जमात के सदर डा. वकार उद्दीन सिद्दीकी, प्रत्याशी आवेदक फिरोज अलीम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सर यामीन अहमद खां, डा. जेड ए खान इस्लाम सिद्दीकी, पप्पू खां साहब, इकबाल एडवोकेट, आसिफ सिद्दीकी के अथक प्रयासों से सिद्दीकी समाज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीम भाई के हक में वोट देने का फैसला कर चुका है। समाज के सदर डा. वकारउद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अजीम भाई एक ऐसे प्रत्याशी हैं। जो हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक व नगर के चैतरफा विकास के लिये जाने जाते हैं। उन्होंने विधायक रहते हुये नगर में तमाम विकास कार्य कराये थे। कहा विधायक बनने के बाद चैतरफा विकास करायेंगे। वार्ता के दौरान उप्र के रामवृक्ष यादव, डा. वकार सिद्दीकी, गुलाम जीलानी, नौशाद सिद्दीकी, कासिम सिद्दीकी, असगर मैनेजर, इकबालुद्दीन एडवोकेट, डा. आसिफ नईम, आजाद अकरम, नाजिम पटेल, मौहम्मद असलम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।