Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने टूंडला विकास खंड के ग्राम सिकरारी और छितरई में किया श्रमदान

सीडीओ ने टूंडला विकास खंड के ग्राम सिकरारी और छितरई में किया श्रमदान

फिरोजाबाद। शनिवार को जनपद की सभी 569 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़कर सुनाया गया। ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाले प्रधानमंत्री जी के सन्देश को सुनने के बाद ग्रामीणों द्वारा श्रमदान भी किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने टूंडला विकास खंड के ग्राम सिकरारी और छितरई में पहुंचकर जल संरक्षण को लेकर पीएम का संदेश पढ़ा एवं स्वयं भी फावड़ा चलाकर श्रमदान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। तालाब में काम कर रहे श्रमिकों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही स्वयं भी फावड़ा चलाया। उन्होंने बारिश के पानी को सहेजकर रखे जाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी ग्राम पंचायतों प्रधानों को एक पत्र भेजा गया है। जिसे खुली बैठक में पढ़कर ग्रामीणों सुनाया गया। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में जल संरक्षण सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बारिश का मौसम आने वाला है और इस मौसम में लोग सामान्यतः जल को व्यर्थ बहने देते है। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि गाँव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रहे, जिससे भूमिगत जल का स्तर बढ़ सके। गिरता हुआ जलस्तर एक ज्वलंत समस्या है इसका निराकरण हो सके। उसी के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनवाकर श्रमदान करने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत से किस्मत की लकीरों को बदल सकती हैं। उन्होंने सभी मनरेगा श्रमिकों के साथ फोटो कराकर जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर जिला मत्स्य अधिकारी किशन शर्मा, बीडीओ डाॅ. नीरज गर्ग, एडीओ पंचायत रामशंकर, एपीओ मानवेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।