⇒क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की मौजूदगी में बटेगा राशन
फिरोजाबाद। 25 जून तक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की उचित दर दुकान में एफपीएस ऑटोमेशन के अंतर्गत आधार एवं नॉन आधार आधारित वितरण व्यवस्था शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार व्यवस्था लागू की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में के लाभार्थियों मेें इस व्यवस्था के अंतर्गत नाॅन आधार आधारित वितरण (प्राॅक्सी) किया जाना है। इस हेतु ऐसी दुकानों को चिन्हित किया गया है। जहां प्राॅक्सी के माध्यम से वितरण गत माह अधिकतम था एवं ऐसी दुकानों को भी जिनके द्वारा इस माह वितरण प्रतिशत कम है। इन पर सम्बंधित क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति में प्रॉक्सी के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को भी पांच उचित दर आवंटित की जाएंगी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा भी इन उचित दर दुकानों पर अपनी उपस्थिति का समय निर्धारित कर उसका उस गांव में प्रचार-प्रसार कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ता तत्समय उपस्थित हो जाए और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने समक्ष प्राक्सी माध्यम से वितरण कराएगें। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा भी प्रत्येक दिन 10 उचित दर दुकान का निरीक्षण कर प्राक्सी के माध्यम से किए जा रहे वितरण का औचक निरीक्षण किया जाएगा।