शिकोहाबाद। नगर के तहसील में चल रहे अधिवक्ताओं का आज तीसरे दिन भी वहिष्कार जारी रहा। डा0 सुरेश कुमार उपजिलाधिकारी व कुमार चन्द्र बाबू तहसीलदार के न्यायिक भ्रष्टाचार व अशिष्ट व्यवहार के विरुद्ध लम्बे समय से उक्त दोनों लोकसेवकों का बहिष्कार जारी है। जिला.प्रशासन द्वारा दोनों ही लोकसेवकों का स्थानान्तरण न करने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरूवार से बैनामें का कार्य ठप्प करा दिया। आज ब्रजेश चन्द्र यादव अध्यक्ष रेवेन्यू वार की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई । तदोपरान्त अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता नारेबाजी करते हुये रजिस्ट्री आफिस पहुँचे और वहाँ तालेबन्दी कर उक्त दोनों अफसरों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुये धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ब्रजेश चन्द्र यादव वार अध्यक्ष ने कहा कि यदि ऐसे भ्रष्ट व अशिष्ट दोनों अफसरों का स्थानान्तरण जिला.प्रशासन द्वारा नही किया जाता है तो जनहित में आगे की रणनीति पर सोमवार से आन्दोलन को उग्र किया जायेगा। वही उपजिलाधिकारी डा सुरेश कुमार ने बताया कि मैने फरवरी माह में तहसील शिकोहाबाद ज्वाइन किया था। इसके बाद चुनाव आने के कारण व्यस्थ हो गया। वकील इस कारण नाराज है कि एक वकील का ट्रैक्टर को छुडाने के लिये मेरे पास आये थे। उसको नहीं छुडाया था। जिसके कारण ये लोग मेरा विरोध कर रहे है। क्योकि वह तहसील का वकायेदार था। जो मेरे ऊपर आरोप लगाये जा रहे है वह निराधार है। इस अवसर पर कपिल श्रीवास्तव ,राजेश कुमार यादव महासचिव, रक्षपाल सिंह, अशवनी यादव, सुखवीर सिंह, सुनील श्रीवास्तव, उम्मेद बाबू, वेदप्रकाश यादव, राहुल यादव, कृष्ण औतार यादव, के0 पी0 सिंह, प्रशान्त वघेल, रवीन्द्र राजपूत, जितेन्द्र, सुभाष चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, निशचल श्रीवास्तव, शिवनाथ सिखरवाल, पंकज वघेल, पवन, अशोक यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।