Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानसिक परेशान वृद्ध ने पी डाई,मौत

मानसिक परेशान वृद्ध ने पी डाई,मौत

घाटमपुर, कानपुर। मानसिक रूप से परेशान चल रहे वृद्ध ने डाई पी ली। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी निवासी स्वर्गीय विशुन दयाल का पुत्र गंगाचरण 60 वर्ष कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आज सुबह गंगाचरण ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके पुत्र विकास ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उसे उर्सला के लिए रिफर कर दिया। घर वाले उसे ले जाने का इंतजाम कर रहे थे। तभी उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।