घाटमपुर, कानपुर। जहानाबाद रोड में तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी कार से भिड़ गई। जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहल्ला सरोजनी नगर निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर शशीन्द्र कुमार ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। कि शनिवार अपराह्न करीब 3रू00 बजे वह जहानाबाद से घाटमपुर की ओर अपनी निजी कार से आ रहा था। ग्राम बंगला के नजदीक पीछे से ओवरटेक कर रही कार ने मेरी कार में टक्कर मारकर मेरी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है