Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर लिया

ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर लिया

2017.02.11 01 ravijansaamnaनिष्पक्ष निर्भीक और भयरहित सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिक बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण ले: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहा है। प्रशिक्षण में सीडीओ केके गुप्ता व डीडीओ आरआर मिश्रा, सेवा योजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आईटीआई तथा मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दिवस पर मानिटरिंग सिस्टम पीडीएमएस मैसेस भेजने का मोबाइल नंबर 9223166166 बताया तथा मैसेज कब करना है यह भी विस्तार से बताया ईवीएम प्राप्त करने पर यूपी ईवीएमबीएजी, पार्टी के सुरक्षित पहुंचने पर यूपी एसएपी, माॅक पोल करने के तुरन्त उपरांत यूपी एमपी 04, मतदान प्रारंभ करने के तुरन्त उपरांत यूपी पीएस, 9 बजे की मतदान की सूचना यूपी 9एएम 111, 11 बजे की मतदान सूचना यूपी 11 एएम 250 (कुल पड़े मत), 1 बजे मतदान की सूचना यूपी 1 पीएम 375 कुल पड़े मत, 3 बजे की मतदान की सूचना यूपी 5पीएम 635 कुल पड़े मत, 5 बजे लाइन में खड़े लोगों की सूचना यूपी क्यू 12 लाइन में खड़े कुल मतदाता की संख्या, मतदान समाप्त होने के तुरन्त बाद यूपी वीटी 400एम 345एफ 2ओ पुरूष महिला व अन्य मतदाताओं द्वारा पड़े कुल मतदाताओं की संख्याओं को दर्शाना है। इसी प्रकार सामग्री जमा स्थल पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना यूपी एसएआरसी से मैसेज करेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन एक राष्ट्रीय कार्य है। जिसको गंभीरता से लिया जाये। कुछ कार्मिक ड्यूटी कटाने आये उनके कहा कि प्रशिक्षण का महत्व है। पांच वर्ष में एक बार मतदान कराने का मौका मिलता है इसको निर्भय होकर हिम्मत और जजवे के साथ करें। प्रशासन आपके साथ में है। डीसी मनरेगा सुशील सिंह ने बताया कि मैसेज भेजने हेतु विशेष परिस्तििथ्यों में ईवीएम मशीन में खरीबी आने के तुरन्त बाद यूपी ईवीएम, सही होने के तुरन्त बाद यूपी एसईवीएम किसी विवाद के कारण वाधा होने पर यूपी एलडब्लू, बाधा निस्तारित होने पर यूपी एसएलडब्लू किसी अन्य वजह से मतदान में बाधा होने पर यूपीओटीएस तथा किसी अन्य वजह से उत्पन्न बाधा निस्तारित होने पर यूपी एसओटीएस पर मैसेज किया जायेगा। प्रत्येक कमरे में प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से कहा गया कि वह प्रशिक्षण को भली भांति ले तथा प्रारूप 14 टैंडर मतों स्पेशल टेग, बैलेट यूनिट कनेक्टर माॅकपोल 17 क का प्रभारी आदि सहित प्रशिक्षण में बतायी गयी महत्पूर्ण जानकारियों को आत्मसार करते तथा निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित कराने में आगे आये। इस मौके पर डीडीओ आरआर मिश्रा, डीसी मनरेगा सुशील कुमार, सहायक अभियंता डीआरडीए व सहायक प्रभारी ईवीएम वीरभान सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान भी किया। पीठासीन और मतदान अधिकारियों ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन का प्रश्न पत्र भी मौके पर हल किये। कम नंबर आने पर पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगी। उन्हें पुनः प्रशिक्षण लेने हेतु चेताया।