Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैलियों का आयोजन किया

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैलियों का आयोजन किया

⇒अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने की दी सलाह
⇒अपने घरों के आस पास की नालियों को साफ रखने की बात कही
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम दिनाँक 1 जुलाई से 31 जुलाई के तहत ब्लाॅक स्तरीय ग्राम पंचायतों, प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे ग्राम प्रधान रैली, ग्राम स्वच्छता एवम पोषण समिति की बैठक, मातृत्व बैठक, स्कूलों में छात्रों का संवेदीकरण, क्लोरीनेशन डेमो व विद्यालय रैलियों के माध्यम से लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में बिधनू ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों में रैलियों का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों को आशा बहुओं, ए एन एम, अध्यापिकाओं के द्वारा बताया गया कि संचारी रोग गन्दगी से खानपान, गन्दा पानी पीने से तथा हवा के द्वारा संक्रमण होने से फैलता है। इसके बचाव हेतु स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और यदि किसी प्रकार का बुखार तेज अधिक आये तो तुरन्त सरकारी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जाये तथा तत्काल रोग की जांच करना आवश्यक है। संचारी रोग के मुख्य कारण गन्दगी व जलभराव होती है, इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक हो गया है व इस अभियान के तहत सबको मिलकर कार्य करना है। बच्चों को हाथ व पैरों को भली भांति धोने के तरीके बताये गए।खाने की वस्तुओं को छूने से पूर्व हाथों को अवश्य धुले।
विद्यालय रैली में विद्यालय की अध्यापिका आशा ए एन एम, विद्यालय के छात्र /छात्रायें आदि उपस्थित रहें।