Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिन्दगी को रखना है खुशहाल तो रखें स्वास्थ्य का ख्याल

जिन्दगी को रखना है खुशहाल तो रखें स्वास्थ्य का ख्याल

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण पखवारे के तहत शुक्रवार को ब्लाॅक कल्याणपुर के ग्राम ईश्वरीगंज, रमेलनगर, लिधोरी समेत अन्य गांवों में आंगनवाड़ी एवं विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण रैली का आयोजन किया गया।
ईश्वरीगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक गार्गी मिश्रा ने रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को साफ सफाई के तरीके समझाये, हांथों को कैसे धोते है? हांथों को कैसे धोना चाहिए ? तरीका समझाया गया। खाने से पहले अथवा शौच के बाद हांथ धोना अनिवार्य है। नाखून नियमित काटे जाय व साफ हो, कपड़े साफ हो, हल्के सूती कपड़े पहने, जो फुल आस्तीन के हो। संक्रामक रोगों से बचने के लिए मच्छरो के बचाव के सभी मच्छरदानी में सोयें, माॅर्टिन का इस्तेमाल खिड़की खोल कर करें, मच्छरों को भागने के लिये नीम की पत्तियों को जलाना अच्छी बात होगी। इस मौसम में बासी, खुली हुई अथवा बाहर की खाने -पीने की चीजों के सेवन से बचने के लिए बच्चों को समझाया गया। फल को अच्छी तरह से धो कर खाये, देर से कटे हुए फल न खाएं क्योंकि उनकी पोषकता चली जाती हैं संक्रमण भी फैलने का डर रहता है। उन्होंने बच्चों को सिखाया कि अपने घरों के आस- पास गंदा पानी न जमा होने दें। घर के आस- पास साफ सफाई रखें। कार्यक्रम का संचालन ए एन एम पुष्पा गौतम के साथ अध्यापिकाएं विजेता, प्रज्ञा, वीना, संध्या चतुर्वेदी (लोक कल्याण मित्र, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) आदि लोग मौजूद रहे।