कानपुरः जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग लखनऊ से आये सांस्कृतिक दल तरंग सेवा संस्थान ने लोक गीतों व नुक्कड नाटक के माध्यम से शुक्रवार को कल्याणपुर ब्लॉक के दूल व भिसार गांव में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने लोगों तक ये सन्देश पहुचाने का प्रयास किया कि बदलते मौसम में बारिश के मौसम किस तरह से वह स्वयं व अपने आस पास साफ सफाई रखें, कैसे छोटी छोटी बीमारियों से बचा जाए? किस तरह स्वयं व अपने बच्चों की सेहत की देख रेख करनी चाहिए? उन्होंने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए समझाने का प्रयास किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से किस तरह से लाभ ले सकते हैं और उनके फायदे क्या हैं ? इस मौके पर शौचालय का सही उपयोग करने के तरीके को समझाया। इसी के साथ लोक गीत- ‘सफईया रखो ऐ भईया सफईया रखो ऐ भईया नहीं तो बीमार पड़ जइयो ओ भईया’ इन सुन्दर पंक्तियों के साथ नुक्कड़ नाटक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालन दल नेता कीर्ती गौतम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संध्या चतुर्वेदी (लोक कल्याण मित्र, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) आदि लोग मौजूद रहे।