Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश

दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश

वृक्षारोपण कर पानी डालते उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्या, मन्त्री सतीश महाना, जिलाध्यक्ष उत्तर सुरेन्द्र मैथानी, जिलाधिकारी व अन्य गणमान्य

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जनपद भ्रमण के दौरान उप्र के उप मुख्य मंत्री श्री केशव मौर्य ने सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त समीक्षा बैठक की।
श्री मौर्य ने केडीए, नगर निगम व पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ से अतिक्रमण हटाने के पश्चात दुबारा हो तो उस व्यक्ति व क्षेत्र के जिम्मेदार विभागीय कर्मी अथवा अधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाये, इससे सकारात्मक संदेश जाएगा। IGRS में समस्या के समाधान की फर्जी सूचना देने वाले के विरुद्ध कार्यवाई की जाय।
उन्होंने आगे निर्देशित करते हुए कहा कि केडीए, नगर निगम एवं पी डब्ल्यू डी मिलकर प्लास्टिक कचरे से रोड बनाने की तकनीक व योजना पर कार्य करें। जल निकासी के लिये सभी सम्बंधित विभाग ठोस पहल करें। श्री मौर्य ने नगर निगम को ठोस फेरी नीति बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर श्री मौर्या के करकमलों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, नगर मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय, जिलाध्यक्ष उत्तर भाजपा सुरेंद्र मैथानी, जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता, विधायक महेश त्रिवेदी, जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।