Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनावी थकान से सराबोर दिखे कर्मचारी

चुनावी थकान से सराबोर दिखे कर्मचारी

अधिकारियों पर दिखा थकान का असर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ग्यारह फरवरी को सामान्य विधानसभा चुनाव के बाद जिले के अधिकाश कार्यालयों में कर्मचारी थकान से सराबोर दिखे। कई अधिकारी भी अपने कार्यालय में एक्का दुक्का काम निपटा आवासों की ओर रूख कर गए।
विकास भवन, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत सहित अन्य सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में दोपहर बाद अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले। जिन कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे वहां पर भी काम काज की जगह थकान मिटाने का उपक्रम चलता रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों में कामकाज के लिए आए फरियादी भी वहां का माहौल देख बैरंग लौटने को बाध्य हो गए। वहीं सरकारी बैंकों में चुनावी थकान का असर देखने को मिला।