Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कारगिल युद्ध भारतीय शौर्य और गौरव के इतिहास की एक अमिट गाथा है-डीएम

कारगिल युद्ध भारतीय शौर्य और गौरव के इतिहास की एक अमिट गाथा है-डीएम

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित करते डीएम व एसएसपी

20 वां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एसआर के महाविद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम
फिरोजाबाद। 6 यूपी बटालियन एनसीसी व एसआरके महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 20 वां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें कैडिटो द्वारा कारगिल युद्व एवं देशभक्ति पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कारगिल युद्ध 6 मई 1999 में शुरू हुआ और 26 जुलाई तक चला। इस युद्ध का महत्वपूर्ण कारण बडी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों व पाक समर्पित घुसपैठियों का भारत पाकिस्तान की वास्तविक नियंत्रण रेखा में घुस आना था। उन्होने कहा कि उनका उददेश्य कई महत्वपूर्ण पहाडी, चोटियों पर कब्जा कर लेह लददाक को भारत से जोडने वाली सडक का नियंत्रण हासिल करना और सियाचिन ग्लेशियर पर भारत की स्थिति को कमजोर कर हमारी राष्ट्रीय अस्मिता के लिए खतरा पैदा करना था। उन्होने कहा कि दो महिने से भी अधिक चले इस युद्ध में भारतीय सेना ने अदमय साहस का परिचय देेते हुये अपनी मात्र भूमि में घुसपैठियों को मार भगाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी अपने सम्बोधन में विस्तार से कारगिल युद्ध का वर्णन करते हुये पुष्प की अभिलाषा कविता के माध्यम से सैनिकों के सम्मान को देवताओं से भी ऊँचा बताया। वहीं कर्नल सुधाशु शर्मा ने कहा कि एनसरसी का उद्देश्य केवल सेना के लिए युवाओं को तैयार करना नहीं है बल्कि चरित्र निर्माण के साथ देश प्रेम की भावना का विकास करना है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुती देते छात्र-छात्राएं

वहीं कार्यक्रम में किडस कार्नर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत लघु नाटक की प्रस्तुति ने लोगों के आंसू निकलने पर विवश कर दिया, नाटिका की मुख्य पात्र 12 वीं की छात्रा दिव्यांशी दयाल की भावपूर्ण प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। इसी प्रकार दाऊ दयाल महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुतियों द्वारा कार्यक्रम मेें समां बांध दिया। दाऊ दयाल की एक छात्रा ने ‘‘दिल में हौसलों की उडान लियें फिरतें है, वक्त क्या अजमायेगा हम को, हम तो मुठठी में अपनी जान लियेें फिरते है‘‘ अपनी पंक्तियां द्वारा लोगों में जोश भर दिया। कार्यक्रम में डीएम व एसएसपी ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसआरके महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रभाष्कर राय एवं डा. एबी चैबे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एनसीसी कमाण्डेंट सुधांशु शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर इंदुप्रभा सिंह, किडस कार्नर के निदेशक डा. मयंक भटनागर, प्रबंध समिति के सदस्य डा. विनय गोयल , मेजर केसी श्रीवास्तव, मेजर अरविंद शर्मा, मेजर दिनेश लहरी, कैप्टन ज्ञानेश त्रिपाठी, कैप्टप प्रीति अग्रवाल, कैप्टन आजाद अहमद, लेफ्टिनेट रविनंदन, सूबेंदार मुन्नालाल, डा. राजीव अग्रवाल, डा. शहरयार अली, डा. उग्रसेन पाण्डे आदि मौजूद रहे।