Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीवर भराव से जूझ रहे सुतरखाना के वाशिंदे

सीवर भराव से जूझ रहे सुतरखाना के वाशिंदे

2017.02.15 02 ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। जलकल विभाग की उपेक्षा के कारण सुतरखाना क्षेत्र में नटराज होटल के बगल वाली गली में पिछले तीन माह से सीवर लाइन चोक है, जिससे लोगों की जिन्दगी नरक बनी हुई है। सुतरखाना क्षेत्र में सीवर लाइन चोक होने से गंदा पानी गली में व आसपास भरा हुआ है। लोगों की जिन्दगी गंदगी व दुर्गन्ध के कारण नरक जैसी बनी हुई है। क्षेत्र में र रहे लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की सफाई के लिए जलकल विभाग के जोनल अभियंता से कई बार कहा गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं इस सम्स्या की शिकायत जलकल अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद रमापति झुनझुनवाला से भी की गयी लेकिन उन्होने भी शिकायत को नजर अंदाज कर दिया, जिससे लोगो में नाराजगी है। निवासी राम प्रसाद ने कहा कि लोगों के सहयोग से चोंक सीवर की सफाई करानी पडती है। यहां का व्यापार चौपट होता जा रहा है तो क्षेत्र में संक्रामक बीतारियां फैलने का खतरा मण्डरा रहा है। कहा कि अब नगर आयुक्त से शिकायत करने के साथ ही जलकल अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।
नई सीवर लाइन जोड़ने के आदेश
बाबू पुरवा क्षेत्र में लागातार सीवर तथा जल भराव के क्षेत्रीय जनता त्रस्त हो चुकी थी। आये दिन लोगों को परेशान होना पडता था तो सैकडो बार इस समस्या की अधिकारियों तक शिकायतें पहुंच रही थी। वार्ड 90 तथा 58 में रह रहे हजारों लोगों को अब सीवर भराव की समस्या से जल्द निदान मिलने की आस जगी है। एडीएम सिटी ने जलकल विभाग को बाबूपुरवा की नई सीवर लाइन से जोड़ने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि अधिकारियों ने सीवर लाइन जोड़ने के लिए जलकल को सड़क खोदने की अनुमति देने के साथ ही 8.50 लाख रूपये भी दिए है। लम्बे समय से बाबू पुरवा में सीवर समस्या से हजारों लोग जूझ रहे थे। यहां घरों के बाहर पानी व कीचड़ जमा रहता है। घनी आबादी होने के कारण यहां निकलना दूभर था वहीं लोगों के सामने पेयजल की भी समस्या खड़ी होने लगी थी। ऐसे में लाइन जोड़ने का काम होते ही सीवर भराव से लोगों को निजाद मिल सकेगी।