गोष्ठी में लोक सभा सामान्य निर्वाचन में बनाये गये बूथ मित्रों को किया गया सम्मानित
कानपुर देहात। जिला विज्ञान क्लब द्वारा नवप्रवर्तन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन इको पार्क में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदि गणमान्यजनों ने लोक सभा निर्वाचन में मत देय स्थलों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा मतदाताओं को जागरूक करने सम्बन्धी बनाए गए बूथ मित्रों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन एक बड़ा कार्य होता है इसमें हर एक अधिकारी व कर्मचारी, अध्यापकगणों आदि की सहभाकिता से ही सकुशल सम्पन्न किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगाये गये बूथ मित्रों ने अपनी जिम्मेदारी से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक बने तथा दिव्यांगजन मतदाताओं को चारपाई के सहारे व उनको पकड कर लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने नवप्रर्वतन के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि समाज में रचनात्मक और नव सृजन को प्रोत्साहित करना, स्कूली बच्चों के मध्य टेक्नोलाॅजिकल अन्वेषणों की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना, वैज्ञानिकों, अभियन्ताओं, शिल्प विज्ञानियों तथा डिजाइनरों से सम्पर्क स्थापित करना जिससे स्थानीय नव सृजनों में सुधार व सम्वर्धन किया जा सके। उन्होंने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अध्यापकों ने अपनी अहम भूमिका अदा की तथा उन्होंने निर्वाचन जैसे कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वाहन भली भांति करते रहे तथा अपनी जिम्मेदारियों को भी ध्यान में रख कर कार्य करें। कार्यक्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन में बूथ मिश्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव, जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब धर्मेश द्विवेदी, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, समाजसेवी कंचन मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक अनुराग द्विवेदी, कार्यक्रम का संचालन अनुपम्प द्विवेदी व भारी संख्या में शिक्षक व छात्र छात्रायें व प्रधानगण आदि मौजूद रहे।