Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बस्तियों से गिर रही गंगा में गंदगी

बस्तियों से गिर रही गंगा में गंदगी

001 (1) copyकानपुर जन सामना ब्यूरो। एक ओर तो जहां सरकार करोडो रूपया गंगा सफाई के नाम पर पानी कर रही है तो दूसरी तरफ अभी तक इसका कोई भी नतीजा निकल कर सामने नही आया है। लाख प्रयासो के बाद आज भी शहर की ट्रेनरियों, नालों, नालियों से गंदा और संक्रमणित पानी सीधा गंगा में जा रहा है। सबसे ज्यादा गंगा किनारे बसी बस्तियों से गंदा पानी गंगा में जा रहा है और गंगा को दूषित कर रहा है। घाटो को संवारने का तो नमाामि गंगे परियोजना के तहत किया जा रहा है जिसें घाटों को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाना है लेकिन अधिकारियों को उन बस्तियों की ओर कोई ध्यान नही या इसके लिए उनके पास कोई योजना नही कि इन बस्तियों ने निकलने वाली गंदगी गंगा में न जाये। गंगा में गिरने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नही की गयी है। बिठूर से लेकर जाजमऊ तक हजारो की संख्या में नाले और नालियों से गंदगी सीधा गंगा में जा रही है। ऐसा न हो कि एक बार फिर करोडो रू पानी में बह जाये और गंगा की हालत वैसी की वैसी ही रह जाये।
मैगजीन घाट के साथ अन्य घाटो के किनारे और दूसरे स्थानो पर भी गंगा के किनारे बसी बस्तियों में एक भी सुलभ शौचालय नही है। जहां लोगो को खुले में शौच के लिए जाना पडता है तो शहर का निचला हिस्सा होने और किनारे का हिस्सा होने के कारण सीवर पाइप लाइन भी नही है जिससे लोग नाली बनाकर पानी गंगा में बहा रहें है। इन बस्तियों के लोगों का कहना है कि उनकी मजबूरी है, अधिकारियो को बस्तियों में शौचालय बनवाने चाहिए।