Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम.एल.डी.वी पब्लिक इण्टर कालेज में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया

एम.एल.डी.वी पब्लिक इण्टर कालेज में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया

Untitled-1 copyहाथरस, जन सामना संवाददाता। स्पोर्टस मीट 2017 के अन्तर्गत एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर काॅलेज में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि 100 मीटर जूनियर फर्राटे दौड में हर्ष कुमार सिंह सीनीयर बालक वर्ग में पुष्पेन्द्र, बालिका वर्ग सीनियर में शीतल एवं जूनियर बालिका वर्ग में जान्हवी, 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में राजेश, प्राइमरी 50 मीटर बालिका वर्ग में एकता, निराली, सलोनी, पायल बालक वर्ग में शिवांग, अंकित एवं 80 मीटर दौड बालिका वर्ग में सारिका ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। गोला फैंक सीनियर वर्ग में के0के0 वाष्र्णेय, लोंग जम्प जूनियर वर्ग में हर्ष कुमार, लोंग जम्प सीनियर में इरफान अली एवं हाई जम्प में इरफान ने प्रथम स्थान हासिल किया। बैडमिन्टन प्राइमरी बालक वर्ग में मोनू गौतम, बालिका वर्ग में सुहानी, जूनियर बालक वर्ग में चेतन सिंह, जूनियर बालिका वर्ग में दीक्षा, बालक वर्ग सीनियर में तुषार, सीनियर बालिका वर्ग में अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी दीपा सिंह, भगवती प्रसाद, मुरारी लाल, पंकज अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद, आई0के0 राना, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, समन्वयक शैलकान्ता गुप्ता, आर0पी0 कौशिक, राजेन्द्र प्रसाद, आर0के0 गुप्ता, मोहिता गुप्ता, कल्पना शर्मा, रचना शर्मा, पारूल सोलंकी, ममता सूद, राखी वाष्र्णेय, पुनीत गुप्ता, शिवम शर्मा, अंकित वाष्र्णेय, मनीष, श्वाति आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर एम0एल0डी0वी0 की सी1 एवं सी2 के बीच एक महत्वपूर्ण टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सी2 टीम ने सी1 टीम को पराजित कर मैच जीत लिया। मैच की अंपायरिंग शरद जादौन एवं अंकित तिवारी द्वारा की गई। अंत में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।