Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सी एस जे एम यू में नवागन्तुक छात्र-छात्राओं स्वागत में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

सी एस जे एम यू में नवागन्तुक छात्र-छात्राओं स्वागत में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

Kanpur: डॉ0 दीपकुमार शुक्ल। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सत्र 2019 में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र मोहन, निदेशक राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर, कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, डीन अकादमिक प्रोफेसर संजय स्वर्णकार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.अंशु यादव और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु राय के द्वारा किया गया। कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह उल्लास पूर्ण क्षण होता है जब हम नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से मिले और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मुहैया कराएं। जिससे वे छात्र उन सब नियमों एवं कार्यप्रणाली के अनुसार अपने आगे आने वाले सुनहरे दिनों की रूपरेखा बना सके और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़कर अपना व अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने नव प्रवेश छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज आप जो सपने रात में देखते हैं वह तो देखिए परंतु जब आप जागे तो उन सपनों को पूरा करने की ठान लीजिए तभी आप अपने उद्देश्यों को पूरा कर पाएंगे। मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र मोहन ने कहा कि अत्यंत हर्ष का क्षण है कि आज से लगभग 30 साल पहले मैं इसी कानपुर विश्वविद्यालय के क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय का छात्र रहा और आज मैं अतिथि बनके अपने ही विश्वविद्यालय में आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं आज मुख्य अतिथि नहीं हूं बल्कि मैं अपने विश्वविद्यालय में इसका आकर्षण हमको खींचकर लाया है उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं में जोश भरते हुए कहा जो आप सोच ले वही आप कर सकते हैं जरूरत है तो एक दृढ़ निश्चय और विजन की। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में छात्र-छात्राओं को काफी प्रोत्साहित किया और एक उस क्षण की उन्होंने व्याख्या अत्यंत सुंदर तरीके से की कि जितने लोग मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं वे अपनी स्क्रीन पर अपने माता-पिता की फोटो जरूर लगाएं क्योंकि अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो माता-पिता का आशीर्वाद आपको हर क्षण प्राप्त होता रहे। स्वागत भाषण में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अंशु यादव ने सभी विभागों के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर संजय स्वर्णकार ने लाइब्रेरी के बारे मेम मेम विस्तार से बताते हुए कहा आज लाइब्रेरी सुबह 9 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुलती है इसके पश्चात विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत सेवाओं के बारे में उनके प्रभारियों द्वारा छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रुप से योगा सेंटर प्लेसमेंट सेल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पूर्व छात्र प्रकोष्ठ महिला एवं पुरुष छात्रावास ई सेल अकादमिक रिसोर्स सेंटर लाइब्रेरी काउंसलिंग सेल इत्यादि कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधांशु राय ने छात्र छात्राओं को बताया कि छात्रों को पठन-पाठन के साथ-साथ सांस्कृतिक अभिरुचि भी रखनी चाहिए और उन क्षेत्रों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जैसे खेलकूद साहित्य समाज सेवा जिससे कि उनका व्यक्तित्व विकास तो हो ही साथ ही साथ उन्हें संतुष्टि भी मिले डॉ.सुधांशु राय ने बताया कि आगामी अक्टूबर नवंबर माह में विश्वविद्यालय में प्रथम बार स्थापित एलुमनाई सेल में उसकी पहली एलुमनाई मीट में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का आगमन प्रस्तावित है और यह हमारे छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि हमारे देश के राष्ट्रपति हमारे पूर्व छात्रों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे और साथ ही साथ आप सभी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शक के रूप में अपना संबोधन भी देंगे इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में हर विभाग मैं प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही साथ 2018 की दीक्षांत समारोह में छूटे हुए मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले हेल्थ साइंसेज विभाग के श्री अलाउद्दीन जिन्होंने लगातार 27 घंटे 5 मिनट पढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है उनको भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चारु खान ने किया वही सह संयोजक के रूप में डॉ. अर्पणा कटियार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरसी कटियार, डॉक्टर अर्पणा कटियार, डॉक्टर चारू खान प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव डॉ प्रवीण कटियार डॉक्टर विवेक सचान डॉक्टर राजेश कुमार डॉक्टर सचिन शर्मा, डॉ बृजेश कटियार, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर राशि अग्रवाल, डॉक्टर अर्पिता यादव, डॉक्टर शिल्पा कायस्थ, डॉ पुष्पा मेमोरिया, डॉक्टर द्रोपती यादव, डॉ अजय यादव, सतीश मधुकर पारसनाथ मिश्रा, सावंत, डॉक्टर रागिनी स्वर्णकार, डॉक्टर शाश्वत कटियार, शाह मोहम्मद, डॉक्टर के के बहल, रश्मि गौतम सहित समस्त विभागों के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।