Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भक्तों की रक्षा के लिये भगवान हुए अवतरित-हरि बाबा

भक्तों की रक्षा के लिये भगवान हुए अवतरित-हरि बाबा

कभी राम तो कभी कृष्ण, फिर लिया बामन अवतार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चैथे दिन आज व्यास महाराज हरि बाबा द्वारा सत्युग की चर्चा करते हुए भगवान के बामन अवतार का वर्णन किया गया, बावन अवतार में भगवान विष्णु ने राजा बलि से ब्राह्मण का रूप धारण करते हुए तीन पग भिक्षा में मांगने के दौरान दो पग में पृथ्वी आकाश एवं पाताल केा अपने अधीन कर लिया, भक्त की भक्ति को देखते हुए पाताल में राजा बलि के द्वार पर द्वारपाल के रूप में सेवा की। भक्त की सेवा के लिये भगवान हर समय तैयार रहता है बस भक्त में भगवान को वश में करने की ताकत होनी चाहिये। त्रेता युग की कथा सुनाते हुए भगवान राम के जन्मोत्सव, रावणवध आदि लीलाओं का वर्णन किया द्वापर में कंस के अत्याचार से त्राहि-त्राहि कर रहे भक्तों की आराधना को सुनते हुए भगवान कृष्ण ने बंदीगृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में अवतार लिया, कृष्ण अवतार होते ही आकर्षक झांकी को देखते हुए पूरा पांडाल भगवान कृष्ण की जयघोष के साथ गुंजायमान हो गया। भगवान राम और कृष्ण की आकर्षक झांकी बम्बई से आये विषेष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई, संुदर संगीत के साथ भागवत पंडाल में हरि बाबा द्वारा भक्तिमय गीतों का गुणगान भी किया गया, भक्ति रस की धारा में पांडाल में बैठे महिलायें व पुरूष अपने पैरों को रोक न सके और नृत्य करने लगे। मुख्य यजमान फिरोजाबाद के पूजा गु्रप इण्डस्ट्रीज परिवार द्वारा हवन आहुति देकर पूजा साधना करना आदि कार्य किये गये, इस दौरान आयोजक श्रीमती सीतारानी पत्नी देवीचरन अग्रवाल, श्रीमती रेनू पत्नी उमाशंकर अग्रवाल श्रीमती अलका सन्तोष अग्रवाल, श्रीमजी दिव्या हेमंत अग्रवाल (बल्लू) के साथ, प्रतोश कुमार अग्रवाल (उमंग), श्रीमती अंजू पत्नी मुकेश अग्रवाल, अशोक डायमंड, विशाल माहेश्वरी, संजय अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, संजय अग्रवाल, श्रीमती रंजना-दीपक बंसल, रमा जिंदल, वेद प्रकाश अग्रवाल डा सुशील गुप्ता, डा जगदीश मित्तल, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, डा0 गणेश मित्तल आदि लोग मौजूद थे।