Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेरा देश है रंगीला…

मेरा देश है रंगीला…

photo-1 (5) copyआरके काॅलेज में समापन समारोह सम्पन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी और खिलाड़ी पुरस्कृत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज आॅफ सिस्टम एंड मैनेजमेंट में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों काॅलेजों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में फिल्मी और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी आगन्तुकों ने के हदय पर अमिट छाप छोडी।चमेली बाग स्थित आर के काॅलेज में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी और अव्वल रहे प्रतिभागियों को नगर के गणमान्यों के हाथों से सम्मान पत्र और पुरस्कार ग्रहण किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन के उपरांत किया गया। तदोपरांत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेरा देश है रंगीला और बोले चूडियां जैसे फिल्मी गानों पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इसी क्रम में धार्मिक गायन पर आधारित ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है। जैसे गानों पर नाटय नाटिका का जीवंत मंचन किया।
 वहीं काॅलेज छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मईया यशोदा जैसे गानों पर मनभावन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विश्वदीप सिंह, अनिल लहरी, रामानंद गर्ग, वीके जैन, एसएन बंसल और तारिक अली, काॅलेज के सचिव नरेश चंद्र, देवेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन अनिल लहरी ने किया। प्राचार्य राजीव जैन ने आभार प्रकट किया।