Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

एक की दर्दनाक मौत, दर्जनभर हुए घायल
हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 93 पर शनिवार की देर रात्रि को मुरसान से सासनी की ओर लौट रही बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस ने दो बार पलटा खाया और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर यूपी 100 पुलिस पहुंच गई और सूचना के बाद अन्य पुलिस बल पहुंचा। सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला बागला अस्पताल में दाखिल कराया। चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सासनी क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी अमर सिंह के पुत्र कांती प्रसाद की बारात मुरसान के मोहल्ला किला खाई में बस से शनिवार को आई थी। शादी होेने के बाद बरातियों से भरी बस देर रात्रि को वापस सासनी के लिए लौट रही थी। करीब 2ः45 बजे एनएच 93 पर लहरा बाईपास के निकट बस अनियंत्रित हो गई और दो बार पलटा खाती हुई गड्ढे में जा गिरी। नजारा देख बरातियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गोपाल पुत्र मान सिंह निवासी फिरोजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में प्रेम शंकर, चोब सिंह, प्रकाश कुमार, राधेश्याम, बंगाली, प्रेम किशोर, मूलचंद, भीकम सिंह, चंद्रवीर, पप्पू सिंह, महेश कुमार, निश्चल कुमार व डीपी सिंह थे। दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही यूपी 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई और अन्य पुलिस बल बुला लिया गया। मौके पर अन्य राहगीरों की भी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जिला बागला अस्ताल पहुंचाया। मृतक का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।