Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाबंदी पर भड़के सभासद, बैठे धरने पर

तालाबंदी पर भड़के सभासद, बैठे धरने पर

विधायक के सामने चेयरमैन से हुई गरमागरम बहस
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पंचायत के सभासद सोमवार को कार्यालय खुलते ही नगर पंयायत अध्यक्ष पर भड़क गये, तथा धरने पर बैठ गये।उनका कहना था जिस कमरे को हम लोगों ने अपने बैठने के लिए उद्घाटित किया था उस कमरे में चेयरमैन के कहने पर ताला बन्द कर दिया गया।उनका कहना था हम लोगों को नगर पंचायत कार्यालय में आम जनता जैसा व्यवहार किया जाता है, किसी चीज की जानकारी हम लोगों को नहीं दी जाती। नगर पंचायत में सभासदों के अधिकारों का हनन किया जाता है। बताया गया कि किसी समस्याओं को लेकर जब हम लोग कार्यालय आते है तो इधर उधर खड़े होकर हम लोगों को कार्य करना पड़ता है।इस सम्बन्ध में वार्ड नं०9 के सभासद वैभव मिश्रा ने बताया कि सभासदों तथा चेयरमैन के बीच शनिवार को सभासदों को बैठने के बाबत एक कमरे के लिए बात हुई थी, जबकि इस सम्बन्ध में हम लोग बोर्ड की पहली बैठक में प्रस्ताव के माध्यम से अपनी मांग को रख चुके है। लेकिन चेयरमैन द्वारा सभासदों के लिए कमरे की व्यवस्था अब तक नही की जा सकी, शनिवार के दिन हुई बातचीत में हम लोगों ने चेयरमैंन से कहा कि ई.ओ साहब के रिटायरमेंट होने के बाद उनका कमरा खाली हो गया है, उसी कमरे को हम लोगों को दे दिया जाये। तब चेयरमैन ने कहाकि आप लोग उसमे औपचारिक तौर से बैठ सकते है,लिखीत के रूप में हम नहीं देंगे। हम लोगों ने उसके बाद उस कमरे का उद्घाटन किया, उसके बाद आज जब हम लोग यहां आये तो उस रूम में ताला बन्द है। उसके बाद चेयरमैन से जब हम लोग सम्पर्क किये तो उनके द्वारा हम लोगों को धमकी दी गयी कि आप लोग जबरदस्ती ई.ओ के रूम में घुस कर फाइल को गायब कर दिये है।सभी चीज सी.सी फुटेज में कैद है। उन्होंने कहा कि कोई यह कह दे कि सभासदों को नगर पंयायत में बैठने का कोई अधिकार नहीं है, तो हम लोग सहमति से सामुहिक रूप से इस्तीफा देनें को तैयार है। उन्होंने कहाकि हम लोग इस समय चेयरमैन का इंतजार कर रहे है, वे आये और हमारी मांगों को पूरा करें, और नहीं हो सकता है तो वह भी बताये, हम लोग इस सम्बन्ध में उग्र प्रदर्शन करने को तैयार है। सभासदों के धरना स्थल पर सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद तथा उनके प्रतिनिधि अश्वनी दूबे भी पहुंच गये थे।धरना में सभासद गीता सोनकर, मनोज कुमार, राजेश चौहान, संदीप मौर्य, मीना विश्वकर्मा, उर्मिला गुप्ता, सुधा शर्मा, वैभव मिश्रा, राजकुमार सिंह मोदनवाल, अमरदीप मोदनवाल, मो०शाहनवाज मौजूद रहे।