Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वर्णकार समाज को सामाजिक उत्थान के साथ-साथ सुरक्षा और संरक्षा की जरूरत

स्वर्णकार समाज को सामाजिक उत्थान के साथ-साथ सुरक्षा और संरक्षा की जरूरत

ऊंचाहार, रायबरेली। स्वर्णकार समाज के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा और संरक्षा की भी आवश्यकता है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और समाज को राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने शुक्रवार को ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी को राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदार मंच का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद स्थितियां काफी बदल चुकी हैं, लेकिन स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। उन्होंने विशेष रूप से आभूषण व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताया, क्योंकि इस व्यवसाय से जुड़े लोग अपराधियों के निशाने पर रहते हैं। कौशल ने यह भी कहा कि स्वर्णकार समाज के बहुत बड़े हिस्से को आज भी आर्थिक रूप से बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें सिर्फ आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं बल्कि संरक्षित करने की भी आवश्यकता है।
भाजपा नेता ने राधेश्याम सोनी को प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि उनका संघर्ष और संगठन क्षमता स्वर्णकार भागीदार मंच को और भी मजबूती प्रदान करेगा।
समारोह में प्रमुख रूप से राजू लोधी, संतोष साहू, ओम प्रकाश साहू, रोहित गुप्ता, संतोष सोनी, शिवप्रकाश सोनी, गुड्डू सोनी, देवांशु सोनी, हिमांशु सोनी, पप्पू सोनी, शिवकुमार सोनी, सुनील साहू, बाबूलाल लोधी, भुनेंद्र सिंह सुनील सोनी, अंशु सोनी, सुधीर सोनी, रमेश सोनी, बृजेश सोनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।