Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुंभ को दिव्य भव्य बनाने वाली स्ट्रीट लाइटें हुई दुर्दशा की शिकार

कुंभ को दिव्य भव्य बनाने वाली स्ट्रीट लाइटें हुई दुर्दशा की शिकार

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। सरकार के अथक प्रयासों के बाद जहां प्रयागराज दूधिया रोशनी से नहाया और देश-विदेश से आने वाले यात्रियों का मार्ग सुगम हुआ रात और दिन में कोई फर्क नहीं पड़ा। आज वही लाइटें शोपीस बनकर रह गई है। खंभे उखड़ कर गिर रहे हैं तार टूट रहे हैं लाइट चोरी हो रही है लेकिन जिम्मेदार आंख में पट्टी बांधकर और कान में तेल डालकर सो रहे है। योगी सरकार की लाख सुशासन वाले दावों पर विद्युत विभाग पानी फेरने का काम कर रहा है। बमरौली के पुराने एयरपोर्ट से लेकर नए एयरपोर्ट के बीच लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में कुंभ के समय आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ दूधिया रोशनी रंग की स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी लेकिन आज उनका हश्र बुरा है। खंभे या तो उखड़कर गिर गए या टूट कर गिर गए या फिर उनके तार टूटे हैं और लाइट खुल गई है। विद्युत सप्लाई भी पूरी तरह बंद ही हो चुकी है रात में आवागमन में आने वाले लोगों को राहजनी छिनौती और लूट जैसी घटनाओं का भी अंधेरा होने के कारण सामना करना पड़ रहा है, विद्युत विभाग के आला अधिकारी नगर निगम को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं और नगर निगम के अधिकारी विद्युत विभाग के माथे इसका सेरामल रहे हैं कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी मानने को तैयार नहीं या लाइटें त्रिशंकु की तरह बीच का मसला बन कर रह गई जबकि प्रतिदिन नए एयरपोर्ट जलवा से तमाम नए यात्रियों और जा रहे हैं जिनको रात में आने जाने में समस्या हो रही है यही नहीं हजारों की तादाद में क्षेत्र के ग्रामीण भी शहर से प्रतिदिन काम करने के बाद वापस घर आते हैं उनका भी कहना है कि लाइटों के ना होने से एक भय का माहौल बना रहता है।