Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्व धर्म सेवा समिति (रजि) के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

सर्व धर्म सेवा समिति (रजि) के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। छावनी क्षेत्र में सर्व धर्म सेवा समिति(रजि) के तत्वावधान व बृज-इंद्रा अभिव्यक्ति मंच द्वारा नई बस्ती गोलाघाट में कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गणपति महाराज के दरबार में आमंत्रित कवियों ने शब्द प्रसून अर्पित किये कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र वाल्मीकि एवं विधायक जी द्वारा सभी कवियों का पुष्पमाल व प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात अजीत सिंह राठौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीकार की तथा कवयित्री शीतल बाजपेयी को संचालन का दायित्व सौंपा गया। कवि सम्मेलन का आरंभ प्रदीप अवस्थी की गणपति वंदना से हुआ तत्पश्चात राजीव मिश्र की वाणी वंदना से कार्यक्रम को गति प्रदान करने की अनुमति प्राप्त हुई मंच पर नौ रस के कवि उपस्थित थे। हास्य और व्यंग्य से अंशुमन दीक्षित ने पूरी महफिल को हँसाया गुदगुदाया श्रोता अपने आप को रोक नही पाये और रुपये देने लगे जिन्हें विनम्रता के साथ मना कर दिया कि कवि मंचो पर केवल आपकी तालियां और वाह ही कवियों को चाहिए, उसकी गरिमा और शालीनता बनाये रखें, इस पर पूरा पंडाल ने सम्मान में खड़े होकर तालियाँ बजाईं उसके बाद संतोष द्विवेदी जी के ओज ने भारत माता की जय के नारे लगवा दिये। राजीव मिश्र जी के गीतों पर लोग झूमें तो मनोज गुप्ता की पंक्तियों नें मन को झकझोर दिया। आदित्य विक्रम के गीत गज़ल के साथ श्रोताओं की तालियां बजती रही तो डॉ प्रदीप अवस्थी के छंदो ने भक्ति रस वर्षा कर दी छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुये यश दुबे जिनके हर शेर पर पूरा पंडाल वाह-वाह कर उठाकवयित्री शीतल बाजपेयी की कविताओं को श्रोताओं ने अपना आशीर्वाद दिया। अंत में अध्यक्षीय काव्यपाठ ने सभी का मन-मोह लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार, पार्षद पति सुमित तिवारी, नरेश सिंह चौहान, कानपुर प्रेस क्लब सदस्य स्वप्निल तिवारी, मयंक सैनी, एस.के.मणि, अर्पण कश्यप, नीरज राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।