Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीटीएम ने बच्चों को दिए टेंशन फ्री परीक्षा के टिप्स

डीटीएम ने बच्चों को दिए टेंशन फ्री परीक्षा के टिप्स

एनसीआर इंटर काॅलेज में डीटीएम ने ली बच्चों की क्लास
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज नगर के नाॅर्दन सेंट्रल रेलवे इंटर काॅलेज में डीटीएम ने बच्चों को टेंशन फ्री परीक्षा करने के टिप्स दिए। इस दौरान चल रहे सेमिनार का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रत्येक विषय के शिक्षक ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
मंडल यातायात प्रबंधक डाॅ. शिवम शर्मा ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षा को लेकर मन में जरा भी टेंशन नहीं करनी चाहिए। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी जितना तनाव से दूर रहेंगे, परीक्षा उतनी ही अच्छे से पूरी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस समय में प्रत्येक परीक्षार्थी को समय से उठने की आदत डालनी चाहिए। हल करने से पहले सवाल को अच्छे से दो बार पढना चाहिए। इससे समझ में आ जाए कि सवाल में क्या पूछा जा रहा है। प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि यदि छात्र की समझ में सवाल नहीं आ रहा है तो संबंधित विषय के शिक्षक से उसका हल पूछना चाहिए। परीक्षा में पास होने का केवल एक ही मार्ग है। वह है कडी मेहनत और लगन। जो भी छात्र लगन पूर्वक अपने कार्य को करता रहता है। वह परीक्षा में जरूर अच्छे नंबरों से पास होता है। कार्यशाला समापन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने बच्चों के सवालों का जवाब दिया। वहीं परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहकर परीक्षा देने की बात कही। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।